Aadhaar Card: UIDAI ने जारी किया नया नियम, अब इन लोगों को मिलेगा इस कलर का आधार कार्ड
Aadhaar Card: भारत में अगर रहना है तो आपको ऐसे दस्तावेज रखने जरुरी है , जिससे आपकी पहचान हो सके की आप एक भारतीय नागरिक है। इन दस्तावेजों की जरूरत आपको हमेशा ही पड़ती है। अगर आपके पास नहीं हु ये डॉक्युमनेट्स तो आपके बनते बनते काम तक रुक सकते है। इन जरुरी डाक्यूमेंट्स में राशन कार्ड , पहंचान पत्र जैसे होते है। और इन्ही में से एक और दस्तावेज है जिसका नामा आधार कार्ड है। इन सबमे आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है। भारत देश में अभी तक 90 प्रतिशत जनता के पास आधार कार्ड मौजूद है। वही अगर आप कही स्कूल, कॉलेज एड्मिशन लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। इन्ही सब को देखते हुए सरकार ने अलग अलग रंग के आधार कार्ड लेकर आयी है , आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....
कितने रंग के होते है आधार कार्ड (Aadhaar Card)
अगर आप कुछ भी काम करते है तो उसके आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। वही UIDAI के मुताबिक, आधार कार्ड दो रंग के होते है। किसी भी स्कूल कॉलेज में दाखिला लेना हो या परीक्षा में बैठना हो तो उसके लिए आधार कार्ड का होना जरुरी होता है। राशन कार्ड की तरह आधार भी कई रंगो में आता है। एक सफ़ेद दुसरा नीला। आमतौर पर सफ़ेद आधार कार्ड लोगो को जारी किया जाता है।नीला रंग का आधार कार्ड बच्चो के लिए जारी किया जाता है।
नीला आधार कार्ड (Aadhaar Card)
सफ़ेद और नीला आधार कार्ड में सिर्फ देखने में रंग का ही अंतर ही नहीं बल्कि दोनों के काम भी अलग है। वही आपको बता दे , नीला आधार कार्ड देखे तो ये सिर्फ बच्चो के लिए बनाया जाता है। ये आधार कार्ड सिर्फ 5 साल से कम बच्चो के लिए बनाया जाता है।इसके लिए आपको बायोमेट्रिक की भी जरूरत नहीं होती है।ब्लू आधार कार्ड में भी सफ़ेद आधार कार्ड की तरह 12 अंक होते है। जब तक बच्चा 15 साल का नहीं हो जाता तब तक बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं पड़ती है।छोटे बच्चो का आधार कार्ड बनवाना है जरुरी क्योकि जब भी वो किसी स्कूल में एडमिशन के लिए जाते है उनको नील आधार कार्ड की अजरुरत पड़ती है।
सफ़ेद आधार कार्ड Aadhaar Card)
सफ़ेद आधार कार्ड को आमतौर पर आम नागरिको के लिए बनाया जाता है। ये आधार हर इंसान के पास होता है। इस आधार कार्ड में बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज होती है। आधार कार्ड में फोटो ,नाम , पता , उम्र आदि होते है। सफ़ेद आधार कार्ड का उपयोग पहचान और पते के प्रमाण पत्र के रूप में विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं के जारी किया जाता है।
क्या है बायोमेट्रिक (Aadhaar Card)
अगर आप बच्चो के लिए आधार कार्ड बनवा रहे है तो उसके लिए बायोमेट्रिक डाटा नहीं लाया जाता है। इसके लिए सिर्फ उसकी फोटो से ही जा जानकारी ली जाती है। जब बच्चे की उम्र 15 साल हो जाए तब उसके लिए हाथो की उंगलियां ,आँखों की पुतली और चेहरे का बायोमेट्रिक डाटा देना होता है। अगर ऐसा नहीं किया ये आधार कार्ड मान्य होता है।
कैसे करे आवेदन (Aadhaar Card)
- सबसे पहले UIDAI की आधारिक वेबसाइट पर जाकर मेरा आधार पर क्लिक करें।
- फिर इसके बाद अपॉइंटमेंट लेकर नए आधार अपर क्लिक आकर करें।
- फिर इसके बाद जो भी जानकारी मांगी गयी उसको भर दें।
- फिर इसके बाद माता - पिता का नंबर और पता डालें।
- फिर इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसी नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर अपॉइंटमेंट करें।
- फिर केंद्र की तरफ से तारीख बनवाने के लिए समय दिया जाएगा ,बच्चे को लेकर केंद्र पर जाएं।
- फिर इसके बाद अपना आधार कार्ड ,पता पमाण पत्र, और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र को साथ लेकर जाएं।
- फिर इसके बाद बच्चे का फोटो लिया जाएगा।
- फिर इन सभी प्रकारिया के बाद आपको एक मेसेज आएगा ,फिर 60 दिनों के भीतर बच्चे का नीला आधार कार्ड घर के दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।