Advertisement

Aadhar Card: अब अपने बिजली के बिल से करवाएं आधार कार्ड का पता चेंज , जानिए क्या है प्रक्रिया

Aadhar Card: आधार कार्ड का यूज़ विभिन्न कामों के लिए भी किया जाता है। जैसे बैंक, योजनाओं के लिए सब्सिडी के लिए आदि। अगर आपके आधार कार्ड में अपने घर का पता बदलवाना है तो आपको कुछ रूल्स मानने पड़ेगे।
Aadhar Card: अब अपने बिजली के बिल से करवाएं आधार कार्ड का पता चेंज , जानिए क्या है प्रक्रिया
Photo by:  Goggle

Aadhar Card: भारत में रहने के लिए कई ऐसे दस्तावेज है जिसको हमें बनवाना पड़ता है।  उसी दस्तावेज के तहत हम भारतीय नागरिक कहलाते है।  आधार कार्ड भी एक ऐसा ही मुख्य दस्तावेज है जिसको हम उन सभी जगह इस्तेमाल करते है जहा हमें अपनी पहचान की सत्यापित करवाना हो। वही आधार कार्ड का यूज़ विभिन्न कामों के लिए भी किया जाता है।  जैसे बैंक, योजनाओं के लिए सब्सिडी के लिए आदि। अगर आपके आधार कार्ड  में अपने घर का पता बदलवाना है तो आपको कुछ रूल्स मानने पड़ेगे। कई बार ऐसा होता है की आपको आधार में बदलाव में कुछ दस्तावेजों के न होने से परेशानी आती है। इसी मामले में हम आपको बताने जा रहे है की बिजली के बिल से भी आप आधार कार्ड में बदलाव कर सकती है। आइये जाने कैसे....

आधार कार्ड में बदलाव करने की ये होती है प्रक्रिया (Aadhar Card)

अगर आपको अपने आधार कार्ड में घर का एड्रेस चेंज करवाना है तो सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर  इसके बाद MY Adhaar सेक्शन में जाकर यहां आपको Update  Your  Aadhaar पर क्लिक करना होगा। फिर इसक बाद आपको Demographic Online Data पर क्लिक करना होगा। फिर वही क्लिक करने  के बाद आपके सामने सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल खुल जाएगा।  फिर यहां पर आपको पता बदलने वाले कॉलम को सेल्क्ट करना होगा। फिर इसके बाद आपको Address पर क्लिक करना होगा , और फिर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।  फिर इसके बाद आपको पुराना एड्रेस दिखेगा और नीचे कुछ निजी जानकारी भरनी होगी और साथ वैलिड डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा।  फिर इसके बाद आपको एड्रेस चेंज करने के किये पेमेंट का ऑप्शन आएगा।  जिसके लिए आपको 50  रूपये देना होगा। फिर इसके एक बार एड्रेस दुबारा प्रीव्यू कर लें , फिर फाइनल में इसको सबमिट कर दें। 

बिजली के बिल से बदले एड्रेस (Aadhar Card)

अगर आप बिजली के बिल से आधार कार्ड का एड्रेस चेंज करवानां चाहते है तो आपको सबसे पहले पता बदलवाने के लिए जो दस्तावेज का विकल्प आएगा उसकी जगह आप बिजली के बिल वाले विकल्प को चुनना होगा। फिर इसके बाद आपको नजदीकी आधार सुधर केंद्र का पता भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही आपको टाइम और डेट भी दी जाएंगी।जिसको आप सही समय और टाइम पर पहुंचना होगा। वही आपको जाते समय अपना नया लेटेस्ट का बिजली का बिल लेकर जाएं।  फिर आपको 10  दिन के अंतराल में आधार कार्ड का पता चेंज होने का समय लगेगा। 

ऑनलाइन प्रक्रिया से भी करवा सकते है चेंज (Aadhar Card)

वही अगर आप ऑफलाइन अपने आधार कार्ड का पता बदलवाना चाहते है तो वही आपके नजदीकी ऐसे बैंक में जाना होगा जहा आधार सम्बंधित कार्य किये जाते है। वही से आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। जिसमे आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी। फिर इस फॉर्म को भरकर आपको आपने पार्षद या फिर वार्ड मेंबर के पास जाना होगा।  वह से फॉर्म को अपडेट करवा कर बैंक में अपने पासपोर्ट साइज फोटो और जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ जमा करवाना होगा। वही इसके साथ जमा करने के 10  दिन के भीतर आपका आधार कार्ड में पता चेंज होने का काम पूरा हो जाएगा। 

Advertisement

Related articles

Advertisement