Advertisement

Amul Milk Rate: चुनाव के रिजल्ट से पहले ही महंगाई का झटका, अमूल दूध हुआ इतने रूपये तक महंगा

Amul Milk Rate: अमूल की इस बढ़ाई गयी कीमतों का असर आम जनता की जेब पर देखने को मिलेगा। आज से यानी ३ जून को अमूल के दूध की कीमतें लागू हो गयी है।
Amul Milk Rate: चुनाव के रिजल्ट से पहले ही महंगाई का झटका, अमूल दूध हुआ इतने रूपये तक महंगा
Milk Rate Hike: चुनाव के नतीजे से पहले ही महंगाई से मिला जनता को तगड़ा झटका ।दरअसल गुजरात की मिल्क कंपनी मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने अमूल की दूध की कीमतों में कुछ रूपये का इजाफा किया है। अमूल की इस बढ़ाई गयी कीमतों का असर आम जनता की जेब पर देखने को मिलेगा। आज से यानी ३ जून को अमूल के दूध की कीमतें लागू हो गयी है। अमूल ताज पाउच को छोड़कर सभी दूध की कीमतों में इजाफा हो गया।  आइए जाने कितने रूपये बढ़ी अमूल दूध की कीमतें...

अब कितनी मिलेगी अमूल दूध की थैली

अमूल ने देशभर में आज दूध की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।  अमूल ने दूध के दाम में २ रूपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है।  अमूल ताजा दूध की थैली 54  की जगह 56  रूपये में मिलेगी। जबकि अमूल गोल्ड की एक लीटर की थैली 66  रूपये की जगह 68  रूपये में  मिलेगी।  इसके आलावा गाय की दूध की एक लीटर की थैली 2  रूपये की बढ़ोतरी के साथ 57  रूपये में मिलेगी।  कंपनी ने भेस की कीमतों को ३ रूपये प्रति लीटर बढाकर 70  से 73  रूपये कर दी है। 


फरवरी 2023  में बढ़े थे अमूल दूध के दाम 

जीसीएमएमएफ के एमडी जायेन मेहता ने कहा है की किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत भरपाई के लिए ये बढ़ोतरी जरुरी है। नए दामों के साथ 500 ML अमूल भेस दूध 36  रूपये, 500  ML अमूल गोल्ड दूध 33 रूपये और वही 500  ML अमूल शक्ति 30  रूपये में मिलेगा।बता दे अमूल ने फरवरी 2023  में गुजरात को छोड़कर देश के प्रमुख बाजारों में दूध की कीमतें नहीं बढ़ाई थी।  

दूसरी कंपनी भी बढ़ाएगी कीमते 


भारत में दूध के व्यवसाय की अमूल सबसे बड़ी कंपनी है। बाजार ने अमूल की कीमते बढ़ा दी तो अब माना जा रहा है मदर डेरी समेत अन्य कंपनिया भी दूध का रेट बढ़ाएगी।  वैसे भी गर्मी के मौसम में गाय- भेस  दूध कम देने लगती है वही बरसात में दूध का प्रोडक्शन बढ़ जाता है।इसलिए इस मौसम में कंपनी दूध का रेट बढ़ा देती है।  
Advertisement

Related articles

Advertisement