Advertisement

Apki Beti Hamari Beti Scheme: बेटी के पैदा होने पर 21 हजार रुपए देती है इस राज्‍य की सरकार, जानिए कैसे मिलता है योजना का लाभ

आज हम एक ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर में बिटिया के जन्‍म पर 21 हजार रुपये की रकम मिलती है।
Apki Beti Hamari Beti Scheme: बेटी के पैदा होने पर 21 हजार रुपए देती है इस राज्‍य की सरकार, जानिए कैसे मिलता है योजना का लाभ

Aapki Beti Hamari Beti Yojana: सरकार गरीब परिवार से लेकर बेटियों के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाती है, जिसके तहत आर्थिक मदद की जाती है।वहीं कुछ योजना के तहत लड़कियों को बढ़ावा दिया जाता है।आज हम एक ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर में बिटिया के जन्‍म पर 21 हजार रुपये की रकम मिलती है।आइए जानते हैं इस योजना के तहत कौन लाभ उठा सकता है यह योजना हरियाणा सरकार की ओर चलाई जाती है, जिसे 2015 में शुरू किया गया था और इस योजना का नाम 'आपकी बेटी, हमारी बेटी योजना' है इस योजना का उद्देश्‍य भ्रूण हत्‍या को रोकना और लड़की-लड़के के बीच के अनुपात को कम करना है।हरियाणा सरकार की आपकी बेटी हमारी बैटी योजना राज्‍य के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से चलाया जाता है।

कब मिलती है ये रकम 

हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत अनुसूचित जाति या बीपीएल परिवारों की पहली लड़की और किसी भी जाति से दूसरी संतान बेटी होने पर एलआईसी के साथ 21000 रुपये का निवेश किया जाता है। जब बेटी की उम्र 18 साल की हो जाती है तो यह रकम निकाली जा सकती है

किसे मिल सकता है लाभ 

हरियाणा सरकार की ओर से इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति और बीपीएल परिवार के लोग उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के निवासी ही उठा सकते हैं।इस योजना के तहत 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्‍मीं बेटियों को फायदा मिलेगा। बता दें कि इस योजना के जरिए सरकार समाज में बदलाव लाना चाहती है और लड़कों के मुकाबले लड़कियों के अनुपात को सुधारना चाहती है

कैसे कर सकते हैं आवेदन 

  1. अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अधिकारिक वेबसाइट https://services.india.gov.in/service/detail/apply-for-aapki-beti-hamari-beti-haryana-1 पर जाना होगा
  2. अब स्‍कीम के ऑप्‍शन में Schemes For Children पर क्लिक करना होगा
  3. इसके बाद आपको ABHB (Apki Beti Hamari Beti) पर क्लिक करना होगा
  4. अब सभी डॉक्‍यूमेंट को अटैच करके डॉउनलोड किए गए फॉर्म को आंगनबाड़ी केंद्र पर जमा करना होगा
  5. वेरिफिकेशन के बाद आपको स्‍कीम का लाभ दिया जाएगा
Advertisement

Related articles

Advertisement