August New Rules: आपके बजट को हिलाने आ गए ये बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर , और बढ़ेगा खर्च
August New Rules: अगस्त का महीना शुरू हो गया है और आज कई ऐसे नियम लागू हो गए जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा।ये आपके घर के बजट पर भी सीधा असर डालेगा।एक तरफ नियम बदलने से आपके कामकाज पर बहुत असर होगा। आज अगस्त की पहली तारीख है। इसलिए आज के कुछ रूल्स में कई नए नियम, कायदे लागू हो रहे है। कई चीजों के दाम बढ़ेंगे तो कई चीजों के दाम घटेंगे।आइए जानते है किन चीजों के दामों में हुई बढ़ोतरी...
LPG गैस सिलिंडर
इस महीने की पहली तारीख को LPG के सिलिंडर के दाम में अपडेट होते है।वही LPG सिलिंडर में घरेलु और कमर्शियल गैस भी शामिल है। बीते कुछ सालों में 19 kilo वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर में कई बदलाव देखने को मिल चुके है। पिछले महीने में भी कमर्शियल गैस की कीमतों में गिरावट हुई थी। वही अगर 14 किलोग्राम वाले गैस की कीमत की बात करें तो इस गैस में अभी तक कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
गूगल मैप्स
वही आपको बता दे, 1 अगस्त से गूगल मैप्स हो गए है सस्ते। गूगल मैप कंपनी ने अपनी सेवाओं पर लगने वाले शुल्क में 70 प्रतिशत की रेट में कमी लायी है। वही इसका मतलब है की आप गूगल मैप्स को सस्ते में इस्तेमाल कर सकते है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र हो जाए सतर्क
एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के शुल्क पर राशि बढ़ा दी है। वही अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड जैसे Cred , Cheq ,Mobikwik आदि के ऐप से अगर आपने पेमेंट किया और या फिर 50 हजार रुपये से ज्यादा का एक बार में पैट्रॉल भरवाते है तो आपको अतिरिक्त शुल्क भरवाना होगा।
फास्टैग पर बदलें नियम
आज से फास्टैग से जुड़े कई नए नियम लागू हुए है।अब गाड़ी लेने के 90 भीतर के अंदर फास्टैग नंबर पर अपनी गाडी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करवाना होगा।अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसे हॉटलिस्ट में डाल दिया जायेगा। इसके बाद 30 दिन तक एक्स्ट्रा टाइम दिया जायेगा। इस अतिरिक्त समय में भी अगर आपने गाड़ी नंबर अपडेट नहीं करवाया तो ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया जाएगा।
अगस्त में बैंक रहेंगे बंद
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के मुताबिक अगस्त का महीना त्यौहार भरा होता है। और इस बार बैंक की छुट्टिया काफी है।लगातार 14 दिन के लिए बैंक है पूरी तरह से बंद। अगर आपका बैंक का कोई काम है तो पहले ही कर ले।वर्ना आपका काम नहीं हो पायेगा।