August Rule Change: 1 जुलाई से हो सकते है कई बड़े बदलाव, आम आदमी के जेब पर पड़ सकता है डाका
August Rule Change: हर महीने की शुरुआत में कुछ न कुछ बदलाव होते ही रहते है। जुलाई का महीना खत्म होने वाला है। और अगस्त का महीना शुरू होने वाला है। इसी को देखते हुए कुछ न कुछ नए नियम बने ही होंगे साथ ही 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश होने वाला है। जिसके बाद कई बदलाव जरुरी है। घरेलु सिलिंडर के रेट जैसे के तैसे बने हुए है।लेकिन इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है की घरेलु सिलिंडर का रेट में कुछ न कुछ कमी की संभावना जताई जा सकती है।इसके आलावा एआईटीआरए में भी कुछ नए नियम बनेगे। आइए जानते है क्या है नए नियम और किन चीज़ो के बढे और घटे दाम ....
मिलेंगे ये बैंक ऑफर (August Rule Change)
वही आपको बता दे, 1 अगस्त से बैंक ऑफ़ बरोड़ा के चेक से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहे है। वही देश के बड़े बैंक एसबीआई और एचडीएफसी अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड यूज पर कुछ छूट का ऐलान कर सकते है। वही इसके साथ ही भीम ऐप के माध्यम से अब क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान हो जाएगा। हालांकि ये सुविधा शुरू हो चुके है।लेकिन इसकी आधारिक घोषणा 1 अगस्त को होने की उम्मीद है। बैंक ऑफ़ बरोड़ा की बात करें तो 5 लाख वाले अधिक अमाउंट के चेक्स पर कुछ रूल्स लागू होंगे।
एलपीजी गैस की कीमतों में हो सकती है कटौती (August Rule Change)
कई बार से एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती नहीं हो रही थी। लेकिन इस बार बजट सत्र के तुरंत बाद एलपीजी गैस में कुछ बदलाव हो सकते है। उम्मीद जताई जा रही रही, 1 अगस्त को रसोई गैस की कीमतों में देखना है कितना होगा चेंज।
देना होगा इतना जुर्माना
वही आपको बता दे, इनकम टैक्स रिटर्न की लास्ट डेट 31 जुलाई को निर्धरित की गई है। अगर कोई करदाता डेडलाइन तक रिटर्न नहीं भरता उसको तगड़ा जुर्माना देना पड़ेगा। वही इसके आलावा कई योजनाएँ ऐसी है जिनकी डेडलाइन 31 जुलाई है।