Advertisement

Baal Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनवाना है बाल आधार कार्ड , तो घर बैठें इन आसान तरीकों से बनवाए

Baal Aadhaar Card: आजकल हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है।वहीं आपको बता दे, 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड भी बनवाया जाता है। जिसे बाल आधार कहा जाता है।
Baal Aadhaar Card: 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनवाना है बाल आधार कार्ड , तो घर बैठें इन आसान तरीकों से बनवाए
Photo by:  Goggle

Baal Aadhaar Card: भारत एक ऐसा राज्य है जिसमे नागरिकों को उनकी पहचान के लिए कई तरह के दस्तावेज रखने पड़ते है।वहीं भारत में आधार कार्ड के अमूल्य दस्तावेज है। चाहे फिर किसी सरकारी योजना का फायदा उठाना हो या फिर किसी स्कूल में एड्मिशन कराना हो।आजकल हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता है।वहीं आपको बता दे, 5 साल से कम उम्र के बच्चों का भी आधार कार्ड भी बनवाया जाता है। जिसे बाल आधार कहा जाता है।आइए जानें कैसे कर सकते है आवेदन....

इन चीजों के बिना भी बन जाएगा आधार कार्ड 

वहीं आपको दे , बाल आधार हो या फिर चाहे ब्लू आधार कार्ड 5  साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किया जाता है।  ये एक रेगुलर आधार के लिया होता है। जिसमे बच्चे की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी को एक यूनिक नंबर 12 अंको की आइडेंटिफिकेशन नंबर से जोड़ा जाता है।  बच्चों की उम्र कम होने की वजह से उनका फिंगरप्रिंट और आईज स्कैन नहीं किया जाता है।  

ब्लू आधार या बाल आधार के लिए ऐसे करे अप्लाई 

  1. बाल आधार कार्ड बनवाना है तो सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।  
  2. फिर इसके बाद MY Adhaar के सेक्शन में जाकर बुक एन एप्पोइंटमेंट पर क्लिक करें।
  3. New Adhaar का ऑप्शन चुने और मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर करें।
  4. Relationship with Head of family के अंतगर्त , Child 0.5 साल के ऑप्शन पर क्लिक करें
  5. अपने बच्चे के बारे में आवश्यक जानकारी भरने के बाद अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर अप्वॉइंटमेंट पर बुक करें। 
  6. अप्पोइंटमेंट के दिन बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट, बच्चे के माता पिता के आधार कार्ड की कॉपी और रेफरन्स नंबर लेकर उस आधार सेवा केंद्र जहा आपने अपोइंटमेंट बुक की जाना होगा। 
  7. सभी डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद माता पिता की बायोमेट्रिक जानकारी लेकर बच्चे का आधार कार्ड लिंक किया जाएगा। 
  8. सभी प्रक्रिया पूरी होने बाद आपको Ecknowledgment नंबर दिया जाएगा , जिसकी मदद से आप एप्लिकेशन का स्टेटस जान सकते है।  
Advertisement

Related articles

Advertisement