Advertisement

Bangladesh Riots: बांग्लादेश जानें के लिए इस दिन से चालू हो गई है एयरलाइन्स की सेवाएं ....

Bangladesh Riots: ट्रेन के साथ बंगलादेश की और जानें वाली फ्लाइट पर भी रोक लगा दी थी ।वहा की अभी की हिंसा की बात करें तो फिलहाल वहां से कोई घटना की खबर सामने नहीं आई है।
Bangladesh Riots: बांग्लादेश जानें के लिए इस दिन से चालू हो गई है एयरलाइन्स की सेवाएं ....
Photo by:  Goggle

Bangladesh Riots: बांग्लादेश की हिंसा ने पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना रखा है। 5 अगस्त को तख्ता पलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी जान बचाते भारत पहुंची। वहीं आपको बात दे , बांग्लादेश के बवाल को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया था । वहीं इसके ट्रेन के साथ बंगलादेश की और जानें वाली फ्लाइट पर भी रोक लगा दी थी ।वहा की अभी की हिंसा की बात करें तो फिलहाल वहां से कोई घटना की खबर सामने नहीं आई है। अब भारतीय एयरलाइन्स भी दोबारा अपनी सर्विस बांग्लादेश की और से कर रही है। वहीं अगर रेल सेवा की बात करें तो अभी वो बंद है। आइए जानते है कब तक  चालू होंगी ये सेवाएं..... 

इस तारीख से फ्लाइट होगी शुरू (Bangladesh Riots)

बांगलादेश में बवाल  के बाद भारत से जाने वाली ट्रांसपोर्ट पर रोक लगा दी थी। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का एक विशेष विमान बांग्लादेश में फसे भारतीय को वापस लाने के लिए भेजा जा सकता है।  वहीं अगर बात की जाएं तो कल मंगलवार शाम को भी बांग्लादेश एयरफोर्स गई थी।  इस फ्लाइट में 199  यात्रियों समेत 6  बच्चे आये थे। एयरलाइन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 4 से 7 अगस्त के बीच जिन यात्रियों ने टिकट की थी। उन्हें दोबारा उसी टिकट पर लाया गया है।  वहीं आपको बात दे , इंडिगो फ्लाइट और विस्तार फ्लाइट भी बांग्लादेश के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहे है। 

अभी ट्रेन यात्रा है कैंसिल (Bangladesh Riots)

बांगलदेश में हिंसा के बाद ट्रेन यात्रा को बंद कर दी गई है। भारत और बांग्लादेश की और से चार ट्रेन चलाई जाती है  बढ़ती हिंसा को देखते हुए जुलाई के महीने में ही ट्रेन की सेवाएं रद्द कर दी गई थी। 6  अगस्त तक ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया था।  वहीं आपको बात दे, रेलवे की और से दी गई जानकारी के अनुसार , अगस्त में भी ट्रेनों को रद्द कर दी गई है ।ट्रेन सेवाएं कब तक चालू होगी अभी इसकी आधारिक पुष्टि नहीं हुई है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement