Bhu Aadhaar Card: आपकी जमीन का भी बनेगा अब आधार कार्ड, नहीं हड़प सकेगा कोई जमीन
Bhu Aadhaar Card: भारतीय नागरिक होने की पहचान होते है कुछ दस्तावेज इन्ही दस्तावेजों में से एक है आधार कार्ड। जैसे आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान बताता है उसी तरह जमीनों के लिए भी आधार कार्ड आ गया है। कई बार देखा गया है की लोग जमीन तो खरीद लेते है लेकिन वहा रहता कोई नहीं है। अधिकतर गांव में देखा जाता है लोग कई कई बिस्सा जमीन खरीद कर छोड़ देते है लेकिन उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं रहता है, और उनकी जमीन पर गलत तरीके से दूसरा व्यक्ति कब्ज़ा कर लेता है। अगर आपने भी सुनी ऐसी कई खबरें तो घबराने की जरूरत नहीं इसके लिए सरकार ने भू -आधार बनाया है जिसकी मदद से आप अपनी जमीन को दूसरे से कब्ज़ा करने से बचा सकते है।
क्या होता है भू -आधार कार्ड ?
भू -आधार कार्ड को सरकार ने कृषि भूमि और शहरी भूमि के लिए जारी किया है।इस कार्ड की मदद से भूमि की आधुनिक पहचान के लिए 14 अंको की संख्या प्रदान की जाएगी। यह 14 अंको की संख्या भूमि को उसकी एक यूनिक आइडेंटिटी देती है। भू - आधार के साथ भूमि के मालिक का भी आधार कार्ड जोड़ा जाता है। ताकी आधारिक मामलों और सरकारी योजना का लाभ जमीन के मालिकों को मिल जाए।
इस कार्ड से मिलेंगे ये फायदे
भू आधार कार्ड आपकी जमीन पर कोई अवैध कब्ज़ा नहीं कर पायेगा। अगर कोई आपकी सम्पति पर कब्ज़ा करना चाहता है तो सरकार आपकी खुद मदद करेगी जमीन को वापस लेने में। साथ ही आपको मुआवजा भी मिलेगा। वहीं इसके साथ ही किसानों और अन्य भूमि मालिकों को कृषि और अन्य वित्तय सेवाओं भी इस भी आधार की मदद से मिलेगा।
ऐसे बनवाए भू -आधार कार्ड
भू आधार बनवाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या पंचायत सीमित में संपर्क करना होगा। इसके लिए आवदेन करने के लिए आपको भूमि से सम्बंधित डाक्यूमेंट्स और भूमि मालिक के डाक्यूमेंट्स देने होंगे। फिर इसके बाद पंचायत द्वारा आपको भू आधार बनवाकर देते है।