आई बड़ी मुसीबत! कोरोना के बाद ये नई बीमारी तेजी से बन कर आ रही है आफत, लग सकता है लॉकडाउन
Disease X: कोरोना का नाम सुनते ही आज भी लोग सहम जाते है। कोरोना की वजह से कई लोगों ने अपने खोए तो किसी को अपने कारोबार से ही हाथ धोना पड़ा था। लोगों की जीवन अस्त व्यस्त हो गयी थी।पूरे देश में लॉक डाउन लगाने तक की नौबत आ गयी , घरो से निकलना मुश्किल हो गया था। अगर आपको कहे की कोरोना जैसी एक और बीमारी फिर से दस्तक देनी वाली है। तो क्या हाल होगा आपका , कांगो में एक नयी बीमारी का केहर लोगों को सता रहा है। उसका नाम है डिजीज एक्स। यह बीमारी 400 से ज्यादा लोगों को अपने चपेट में ले चुकी है और 143 की मौत हो चुकी है। WHO तक हैरान है की यह बीमारी फ़ैल तक कैसे रही है और इसका कारण क्या है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
2 महीने के अंदर 406 लोग इस बीमारी के चपेट में आये है
कांगो में अक्टूबर 2024 से अबतक 406 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके है और इनमे से 143 की मौत हो चुकी है। लेकिन इस बीमारी से ये चिंता है की इससे मरने वालो की गिनती में बच्चो की संख्या ज्यादा है।इस बीमारी को केंद्र कांगो के कवंगो प्राप्त में है , जो एक बेहद दूर दराज और पिछडा इलाका है। यहां तक पहुंचने में ही WHO की टीम को दो दिन लग जाते है। क्योकि यहां की सड़के ख़राब है और बारिश ने हालात और मुश्किल बना दिए है। वही अगर इस बीमारी के मरीजों के लक्षणों की अगर इस बीमारी के मरीजों को देखे तो यह फ्लू जैसा लगता है और इसके लक्षण है तेज , बुखार , सर दर्द , खासी , बहती नाक, सास लेने में तकलीफ शरीर में दर्द , खून की कमी यानी एनीमिया है।
WHO ने अभी तक 31 मौतों की पुष्टि की
WHO का कहना है की फिलहाल तो यह बीमारी ग्लोबल खतरा नहीं है। लेकिन क्योकि कवंगो प्राप्त का बॉर्डर अंगोला से जुड़ता है। इसलिए इस बीमारी के दूसरे देशो में फैलाने का डर है।WHO ने अभी तक 31 मौतों की पुष्टि की है। लेकिन कांगो की लोकल रिपोर्टर कहती है की मरने वालो की स्नाख्या 143 हो सकती है और यह भी समभाव है की एक से ज्यादा बीमारिया मौतों का कारण हो यह बीमारी सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी नहीं है। यह एक चेतावनी भी है। हेल्थ सिस्टम को फिर से एक बार और मजबूत करें। कुपोषण ख़राब स्वास्थ्य सेवाएं और अविकसित इलाको में समय पर इलाज न मिल पाना ऐसी बीमारियों को और भी घातक बना देता है।