महाकुंभ में ठहरने के लिए अभी से टेंट करें बुक, IRCTC लेकर आई बेहतरीन सुविधाएं
Mahakumbh 2025: अगले साल में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है। 13 जनवरी से शुरू होने वाला महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जैसे जैसे महाकुंभ की तारीख नजदीक आ रही है ,वैसे वैसे महाकुंभ मेले की तैयारी रफ़्तार पकड़ती जा रही है।महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु और IRCTC के जरिए भी टेंट बुक कर सकते है।
महाकुंभ में आने वाले श्रदालु अलग अलग राज्यों से आते है। जो वह के टेंट में ठहरते है। वही , IRCTC के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की महाकुंभ ग्राम तीर्थ यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में यह एक परिवर्तनकारी योगदान साबित होगा। कैसे होगी इसकी बुकिंग, आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....
प्रयागराज में IRCTC के जरिए बुक करें टेंट (Mahakumbh 2025)
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में लाखो श्रद्धालु के आने की उम्मीद है। इन सभी के लिए प्रयागराज में तगड़े इंतजाम भी कर दिए गए है। तो वही जो श्रद्धालु महाकुंभ में ठहरने के लिए आ रहे है। उनकी सुविधा के लिए इस बार IRCTC भी आ गया है। आईआरटीसी ने महाकुंभ में ग्राम IRCTC टेंट सिटी की बुकिंग शुरू कर दी है। यह टेंट श्रद्धालुओं के लिए काफी आरामदायक होता है और किफायती भी होता है।
सिर्फ इतने पैसे में होगा टेंट बुक (Mahakumbh 2025)
IRCTC की और से महाकुंभ के लिए दो तरह के टेंट बुक किये जा रहे है।इनकी कीमत की बात की जाए तो प्रति व्यक्ति एक रात का किराया 6000 रूपये है। जिसमे टैक्स की रकम भी शामिल है। टेंट में नाश्ता के साथ साथ मेडिकल हेल्प की भी व्यवस्था की जायेगी। हॉस्पिटिलिटी का पूरा ध्यान रखा जाएगा आपको इसमें अत्यधिक स्लीपिंग पॉड्स दिए जायेगे।
ऐसे करें बुकिंग (Mahakumbh 2025)
वही आपको बता दे, IRCTC के जरिए प्रयागराज में अपने टेंट में बुकिंग करने के लिए आपको इसकी आधारिक वेबसाइट यानी www.irctctourim.com पर जाना होगा या 1800110139 पर कॉल करके प्रकारिया करनी होगी , इसके अलावा आप 8076025236 पर 'महाकुंभ' टाइप करके भेज सकते है। इसपर पर आप मेल आईडी पर भी बुकिंग कर सकते है।