BPSC 70th Recruitment 2024 : बिहार में नौकरियों की आने वाली है बहार ! डिप्टी कलेक्टर से लेकर डीएसपी और कई पद भरे जाएंगे। जल्द करें आवेदन
बिहार सरकार में जल्द ही कई पदों पर बंपर भर्तियां निकलने वाली है। बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग में कई बड़े पदों पर आवेदन जल्द शुरू हो जाएंगे। परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित की जा सकती है।
Bihar में बड़े पदों पर रहकर अगर आप सेवा करना चाहते हैं। तो सरकार ने आपके लिए दरवाजे खोल दिए हैं। बिहार सरकार नौकरी देने के मामले में देश भर में चर्चाओं में रहती है। ऐसे में बड़ी नौकरी का ख्वाब देखने और कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल करने एक बड़ा मौका है। हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त परीक्षा की घोषणा की है। प्रारंभिक परीक्षा नवम्बर के दूसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं। बीपीएससी द्वारा किन पदों पर भर्ती निकलने जा रही है।
कहां से करे आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग यानि (BPSC ) की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको bpsc.bih.nic.in की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा। यहां आपको अलग-अलग पदों पर अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन करना है।
किन पदों पर निकली भर्ती
बता दें कि कुल 1929 पदों पर यह नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें अलग-अलग पद शामिल है। आपूर्ति निरीक्षक के 233 पद, SC/ST कल्याण विभाग में 125 पद, उद्योग और अन्य विभाग के 35 पद,अनुमंडल पदाधिकारी और वरीय उप समाहर्ता के 200 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 150 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त के 168 पद, लेवल 9 के तहत कुल 678 पद, लेवल 7 के तहत आरडीओ के 393 पद, राजस्व पदाधिकारी के 287 पद,कई अन्य विभागों के 215 पद और लेवल 7 के तहत कुल 1251 पद भरे जाएंगे।
परीक्षा में किस तरह के होंगे सवाल
1929 पदों पर निकली इन भर्तियों में परीक्षा के दौरान 150 अंकों के मल्टीपल चॉइस के सवाल होंगे। नेगेटिव मार्किंग का भी नियम इस परीक्षा के दौरान लागू होगी। जिसमें एक तिहाई 1/3 की निगेटिव मार्किंग होगी। इसकी विस्तृत जानकारी आयोग द्वारा जारी की गई वैकेंसी टेबल में विस्तार से देख सकते हैं।
इन पदों पर कब होगी परीक्षा
बीपीएससी के अलग-अलग पदों की परीक्षा कई डेट्स पर आयोजित हो सकती हैं। लाखों की संख्या में कैंडीडेट्स इन पदों पर आवेदन करेंगे। यह परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित हो सकती है। वही वैकेंसी की संख्या भी घटने और बढ़ने के आसार हैं। हालांकि इसका फैसला कोर्ट के हाथों में है।
इन पदों पर आरक्षण प्रक्रिया भी लागू होगी
बीपीएससी के इन सभी पदों पर करीब 50% आरक्षण लागू होगा। आरक्षण से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन की फीस
बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद अपनी फीस जमा करना होगा। जनरल कैटेगरी के लिए 600 रुपए की फीस तय की गई है। बाकी अन्य कैटेगरी के लिए 150 रूपए की फीस है।