Advertisement

Budget 2024: पीएम आवास योजना में ऐलान हुआ नया नियम, इन लोगो को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

Budget 2024: केंद्रीय बजट में पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ आवास योजना बनाने का फैसला लिया गया है।वही शहर और ग्रामीण में अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे।
Budget 2024: पीएम आवास योजना में ऐलान हुआ नया नियम, इन लोगो को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
Photo by:  Goggle

PM Awas Yojana: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 23 जुलाई को अपने बजट भाषण में कई बड़े ऐलान किए है। केंद्रीय बजट में पीएम आवास योजना (PM Aws Yojana) के तहत 3 करोड़ आवास योजना बनाने का फैसला लिया गया है।वही शहर और ग्रामीण में अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे।वही इसके साथ ही श्रमिक और विद्यार्थी अपने घर से दूर रहते है उनके लिए भी सरकार किराए का घर बना कर देती हैं।जिससे उनको ज्यादा दिक्कतें न झेलनी पड़े, और किराया भी होगा बेहद कम। इन सभी योजनाओ में सबसे ज्यादा पीएम आवास योजना के लिए ही पैसा खर्च किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना को ही पीएमएवाई के रूप में जाना जाता है।  केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना पीएमएवाई का यही एक उद्देश्य है की देश में सबके पास अपना मकान हो।  इस योजना में सरकार खुद से घर बनाकर देती है।आइए जानते है किन किन लोगो को मिलेगा इस योजन का लाभ ....

सरकार इस योजना में करेगी इतना खर्च 

प्रधानमंत्री आवास योजना में इस बार सरकार ने 10 करोड़ों रुपये का निवेश किया है। जिसमे सरकार एक करोड़ गरीब और मध्य परिवार के लोगो को इस धनराशि से घर देगी। वहीं इसके साथ ही अगले पांच वर्षो में  22 लाख करोड़ रुपये की लाभार्थी को केंद्रीय की और से मदद भी शामिल होगी।   

क्या है योजना ?

दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब तब्को के लोगो को इस योजना का लाभ मिलता है। जिनके पास रहने के लिए घर नहीं होता उनको सरकार की तरह से घर प्रदान होता है।  वहीं अब इस योजना में कुछ नया ऐलान हुआ है घर से दूर रहने वालो को भी सरकार किराए पर रहने के लिए घर बनवाएंगी।    

ये लोग है इस योजना के पात्रता 

  1. आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए। 
  2. आवेदक के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए। 
  3. आवेदक की इनकम निम्न होनी चाहिए।
  4. आवेदक के पास अगर पक्का मकान न है 

ये लोग नहीं पात्रता 

  1. जो लोग टैक्स भरते है उनको नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ 
  2. जो लोग किसी कंपनी के मालिक हो उनको नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ।
  3. जिन लोगो की सरकारी नोकरी या परिवार के किसी सस्दय की सरकारी नोकरी हो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  4. जिन लोगो के पास पहले से ही पक्का मकान हो , इन लोगो को नहीं मिलेगा योजना का लाभ।
  5. जिनकी सालाना आय लिमिट तय से जायदा हो।   

 

Advertisement

Related articles

Advertisement