Bus Accident Insurance Claim: बस हादसे में हो जाएं मौत, तो इन तरीकों से मिलेगा इंश्योरेंस
Bus Accident Insurance Claim: उत्तराखंड में हाल ही में एक दिल दहलाने वाली खबर आई है। उत्तराखंड के अल्मोढ़ा जिले में एक भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ है। मर्चुला के करीब यात्रियों से भरी एक बस अनयंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस में कुल 55 यात्री सवार थे। जिनमे से 36 यात्रियों की मौत हो गयी। इसके अलावा कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भयानक हादसे की जगह पर फिलहाल राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ की टीम भी वहा मौके पर मौजूद है। ट्रेन में इस तरह के हाडसो में जिन यात्रियों के पास टिकट होता है और उन्हें इन्सुरेंस के पैसे मिलते है। क्या बस में टिकट लेने वालो को भी मिलेगा इन्सुरेंस।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .........
टिकट लेने वालो यात्रियों को ऐसे मिलेंगे इन्शुरन्स के पैसे
जब भी कोई यात्री बस में सफर कर रहा होता। तो राज्य परिवहन विभाग की और से यात्रियों को इन्शुरन्स की सुविधा मिलती है। जब बस किसी हादसे का शिकार होती है। तो ऐसे में घायलों को और मृत यात्रियों को इन्सुरेंस के पैसे दिए जाते है। उत्तराखंड हादसे में भी जिन यात्रियों की मौत हुई है उन्हें इन्सुरेंस के पैसे दिए जायेगे। इसके साथ ही जो घायल है उन्हें भी इन्शुरन्स का क्लेम दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार या परिवहन विभाग जिन इन्शुरन्स कंपनियों से ट्राईअप करता है। यात्रियों को उनकी और से क्लेम दिया जाता है। इसके लिए विभाग द्वारा कुछ जरुरी कार्यवाही की जाती है। उसके बाद इन्शुरन्स के पैसे दिए जाते है।
किन लोगो को मिलता है इन्शुरन्स
बस में यात्रा कर रहे है सभी लोगो को इन्शुरन्स की सुविधा नहीं मिल पाती। इन्शुरन्स की सुविधा सिर्फ उन्हें यात्रियों को मिलती है। जिन लोग यात्रियों ने टिकट लिया होता है। जब लोग बस की टिकट खरीदते है तो उसी में इन्शुरन्स के पैसे भी इन्क्लुडे होते है। जिस तरह ट्रेन की टिकेट बुक करते समय उसमे आपको इन्शुरन्स के लिए कुछ पैसे देने होते है।वैसे ही बस में भी आपको इसके लिए कुछ पैसे चुकाने होते है। लेकिन जो लोग टिकट नहीं लेते है उन लोगो को इन्शुरन्स का लाभ नहीं मिल पता है। हादसा होने की सिथि में सिर्फ टिकट लेने वाले यात्रियों को ही इन्शुरन्स के पैसे मिलते है।