Car Insurance: नई गाड़ी खरीदने पर इन लोगो को नहीं मिलता कार Insurance, जानिए क्यों
Car Insurance: जब भी आप गाड़ी खरीदते है, तो सबसे पहले उसका इन्शुरन्स करवाते है।अब तो सरकार ने इसे मेडिएटरी कर दिया है। नयी गाड़ी खरीदने के साथ ही आप उसका इन्शुरन्स करवाते है। लेकिन जब आप कार इन्शुरन्स लेते है तो आपको जरुरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैस की कार इन्शुरन्स का कवर क्या क्या है , किन चीजों आपको कवर दिया जाता है और किन चीजों का है।वही अक्सर लोगो को लगता है उन्होंने कार इन्शुरन्स करवा लिया है तो उनको जब कार ख़राब हो जायेगी तो अब उसका क्लेम मिलेगा। वही आपको बता दे , जहा आपकी गाडी के ख़राब होने पर पैसे देने चाहिए , वहा इन्शुरन्स कंपनी नहीं देती है पैस , आइये जानते है किन मोको पर क्लेम नहीं मिलता है ...
इन केसो में नहीं मिलता क्लेम
मेकैनिकल खराबी
अगर आपकी गाडी चलते चलते बंद पड़ गयी है , या फिर गाड़ी का इंजन में या फिर ट्रांसमिशन या कार के किसी पार्ट में खराबी आयी ही , तो फिर इन्शुरन्स कंपनी की और से आपको क्लेम के लिए भुगतान नहीं किया जायेगा।
तैयार घिसने पर
कोई भी गाड़ी चलाता है,तो गाडी के टायर घिसते है तो उसके साथ ही ब्रेक पेड भी घिसते है। लेकिन आप सोचते है कंपनी से इन सबका क्लेम मांग ले , तो कंपनी आपको कुछ नहीं देगी , इस क्लेम का एक भी पैसा नहीं देगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर
अगर आप शराब पीकर गाडी चला रहे है और गाड़ी ले जाकर thok दिए है और आपकी गाड़ी बुरी तरह डेमेज हो जाती है। तो इसका भी एक रूपये का क्लेम नहीं मिलता है। तो ऐसे में आपको खुद से गाडी ठीक करवानी पड़ेगी।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस ड्राइविंग
ड्राइविंग करने के लिए जो गाड़ी चलाता है। इसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है।और वही अगर कोई ऐसा व्यक्ति गाड़ी चला रहा है जिसका अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है। और आपकी गाड़ी का उस दौरान एक्सीडेंट हो गया तो नहीं मिलेगा क्लेम।