CBSE Board : CCTV कैमरों की निगरानी में होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षा, सभी स्कूलों को भेजा गया नोटिस, HD क्वालिटी और लो लाइट कैमरे लगाने होंगे
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड 2025 की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। बोर्ड ने सभी स्कूलों को नोटिस भेजकर समय से पहले कैमरों को इंस्टाल करवाने का आदेश दिया है।
सभी राज्यों के साथ केंद्र सरकार की सीबीएसई बोर्ड 2025 की परीक्षा की तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं। इनमें सीबीएसई यानि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 2025 की परीक्षा के लिए सभी स्कूलों को नई गाइडलाइंस जारी की है। बोर्ड परीक्षा में 6 महीने से भी कम का वक्त बाकी है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड ने सभी स्कूलों को नोटिस भेजकर परीक्षा हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं। यह नियम देश के सभी स्कूलों के लिए लागू होगा। जो सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं।
सीबीएसई बोर्ड ने क्या आदेश जारी किया
सीबीएसई बोर्ड ने साल 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए कई महीनों पहले तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड ने देश के सभी स्कूलों को नोटिस भेजकर कहा है कि- "परीक्षा केंद्र में बनाएं जाने वाले सभी स्कूलों में सीसीटीवी होनी चाहिए। अगर किसी स्कूल में सीसीटीवी नहीं है। तो उस स्कूल को सेंटर बनाने पर विचार नहीं किया जाएगा। बोर्ड ने यह भी कहा है कि "परीक्षाओं को साफ सुथरा और नकल विहीन आयोजित कराने के लिए बोर्ड द्वारा सीसीटीवी नीति तैयार की गई है। जिन स्कूलों के पास सीसीटीवी कैमरे नहीं है। वह समय से पहले लगवा लें। ताकि सेंटर बनवाने में उन्हें किसी तरह की बाधा ना आएं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे वर्किंग कंडीशन में होने चाहिए। कैमरों में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर स्कूलों पर तगड़ी कार्रवाई होगी।
किस क्वालिटी के कैमरे और कहां लगाए जाएंगे
बोर्ड के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जिस हॉल में परीक्षा होगी। वहां सामान्य हिस्सों में फिक्स्ड कैमरे लगाए जाएंगे। बच्चों के ज्यादा मूवमेंट वाली जगहों पर PTZ यानि पैन-टिल्ट- जूम कैमरे लगाएं जाएंगे। स्कूलों में बड़ी जगहों को कवर करने के लिए वाइड एंगल लेंस कैमरे लगाए जाएंगे। जिन जगहों पर कम या खराब रोशनी होगी। वहां लो-लाइट कैमरे लगाए जाएंगे। हाई क्वालिटी रिकॉर्डिंग चेक करने के लिए हाई रेजोल्यूशन मॉनिटर लगाए जाएंगे।
सीसीटीवी फुटेज सिर्फ अधिकारी देख सकेंगे
एग्जाम हॉल में सीसीटीवी फुटेज लगाने की जिम्मेदारी स्कूलों की होगी। इविंजिलेटर को सीसीटीवी ऑपरेट करने या कोई गड़बड़ी पहचानने का पूरा नॉलेज होना चाहिए। सीसीटीवी फुटेज वही अधिकारी देख सकेंगे जिनको बोर्ड इजाजत देगा। परीक्षा केंद्रों में सभी हिस्से सीसीटीवी से कवर होने चाहिए।
परीक्षा देने वाले सभी छात्रों और उनके पेरेंट्स को भी इसकी जानकारी देनी होगी।
सीबीएसई बोर्ड 2025 परीक्षा में करीब 44 लाख छात्र होंगे शामिल
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि (सीबीएसई) बोर्ड में इस बार करीब 44 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे। देश के करीब हजारों परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। जानकारी के लिए बता दें कि कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाएं बीते कई सालों से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही हैं। इनमें यूपी बोर्ड की परीक्षा भी हर साल सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित कराई जाती हैं।