Advertisement

CharDham Yatra: चार धाम यात्रा के दौरान हाईवे पर जाम की वजह से फस गए है आप तो तुरंत इस नंबर पर करें कॉल

CharDham Yatra: उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिससे आप अगर किसी मुसीबत में फसे हो तो इस नंबर पर कॉल करके मदद के लिए गुहार लगा सकते हो।
CharDham Yatra: चार धाम यात्रा के दौरान हाईवे पर जाम की वजह से फस गए है आप तो तुरंत इस नंबर पर करें कॉल
Photo by:  Pexels

CharDham Yatra: चार धाम यात्रा के चलते लाखों संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है।लेकिन बारिश की वजह से वहा के लगातार हालात ख़राब हो रहे है। यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री हाईवे पर जगह जगह गेट सिस्टम की वजह के चलते श्रद्धालु और यात्री परेशान हो रहे है।ऐसे में कई यात्री चार धाम के दौरान बुरी तरह फस गए है।हाईवे में गाड़ी का जमावड़ा लगा हुआ है। बहुत लंबे समय से कुछ लोग तो इस जाम में फसे हुए है। हाईवे पर जाम में फसे यात्री उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे है।  इसी के दौरान उत्तराखंड सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिससे आप अगर किसी मुसीबत में फसे हो तो इस नंबर पर कॉल करके मदद के लिए गुहार लगा सकते हो।  आइये जाने क्या है हेल्पलाइन नंबर .......

मदद के लिए जारी है ये नंबर (CharDham Yatra)

वही आपको बता दे, सरकार ने चार धाम यात्रा कर रहे है यात्री को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।  जिसकी मदद से आप किसी आपदा में फसे होंगे तो इस नंबर पर कॉल कर आपको मदद दी जाएगी।  किसी भी प्रकार की घटना के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री की हर जरुरी जानकारी दी जाएगी।  कंट्रोल मॉन्टिटेरिंग सरकार ने उच्चे पद वाले अफसरों को दी है।जिससे जल्द से जल्द श्रद्धालुओं की मदद की जाए।  

इन नंबर पर कॉल कर ले तुरंत मदद  (CharDham Yatra)

अगर आप किसी आपदा में फसे है तो सरकार ने जिला आपदा का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर 01374222722 ,222126  या फिर टोल फ्री नंबर 1077  पर कॉल कर मदद के लिए गुहार लगा सकते है।  इन नंबर्स पर तीर्थ यात्री धामों से जुडी जानकारी ले सकते है और समस्या का समाधान पा सकते है।  याता रुट पर सभी अफसरों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए निर्देश दिए जा चुके है। 

यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है (CharDham Yatra)

चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की जरूरत है। बारिश की वजह से सड़को में पानी जमा हो गया है। और कई सड़के तो ख़राब हो गई है। कई जगह तो पहाड़ गिरने की खबर सामने आयी है। सरकार इस पर तो लगातार काम कर रही है लेकिन आपको भी इसको नजरअंदाज नहीं करना है क्योकि इन मौसम से बारिश की वजह से पहले भी बहुत सी जाने गई है। इसलिए सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement