CM Yogi News : योगी सरकार बिना किसी ब्याज दर के देगी 5 लाख का लोन ! शुरु करें खुद का बिजनेस! जानें क्या है स्कीम
सीएम योगी ने "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी" योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को खुद से अपना बिजनेस शुरू करने में बड़ी मदद मिलेगी। सरकार पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख का लोन बिना किसी ब्याज दर के उपलब्ध कराएगी।
यूपी के मुखिया Yogi Adityanath अपने प्रदेशवासियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। योगी सरकार प्रदेश के युवा उद्यमियों को खुद से आगे बढ़ने का बड़ा मौका देने जा रही है। सरकार उद्यम स्थापित करने के लिए बिना किसी ब्याज के लोन उपलब्ध कराएगी। बता दें कि सीएम योगी बीते कल के दिन पेप्सिको के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन करने गोरखपुर पहुंचे थे। वरुण बेवरेजेज ने इस बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की है। 49 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित इस प्लांट में कुल 1170 करोड़ की लागत आयी है। इस प्लांट में सॉफ्ट ड्रिंक और दुग्ध उत्पाद तैयार होंगे। इस प्लांट के उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने एक नई स्कीम की शुरुआत की है। जिसको लेकर उन्होंने कहा..
सरकार "मुख्यमंत्री युवा उद्यमी" के रूप में एक नया स्कीम लाने जा रही है। नई स्कीम के तहत कोई अपना खुद का उद्यम स्थापित करना चाहता है। तो हम उसे बिना किसी ब्याज के लोन उपलब्ध कराएंगे। यानि बिना किसी ब्याज के वह लोन ले सकता है। पहले चरण में 5 लाख, दूसरे चरण में 10 लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज के उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" की योजना प्रभावी होने के बाद लाखों युवाओं के रोजगार की सृजन संभावना बढ़ी है।
ODOP स्कीम यूपी में धूम मचा रही- सीएम योगी
सीएम योगी ने यह भी कहा कि ओडीओपी यानि "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" उत्तर-प्रदेश की शिल्पकला उद्यमिता छोटे-छोटे कस्बों से लेकर से लेकर शहरों तक फैली है। "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" कार्यक्रम का मकसद विशिष्ट शिल्प कलाओं को प्रोत्साहित करना। ओडोओपी पूरे प्रदेश में धूम मचा रहा है। देश में वह एक ब्रांड बन चुका है। हम सभी को इसके साथ जुड़ना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि वरुण बेवरेजेज जैसे प्लांट यहां पर व्यवसाय के साथ-साथ युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए भी कार्य करेंगे। इस दिशा में स्किल डेवलपमेंट का एक सेंटर भारत सरकार के साथ मिलकर काम करेगा। संस्थान को इसके साथ जोड़कर युवाओं को प्रशिक्षण करवाएंगे। इंटर्नशिप के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे और बड़े पैमाने पर स्किल मैनपॉवर गोरखपुर और पूर्वी उत्तर-प्रदेश में प्राप्त होती हुई दिखाई देंगी। सीएम योगी ने यह भी कहा कि इसके साथ निवेश रोजगार को साथ जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त करने में बड़ी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ कैसे उठाए
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अभी आपको इंतजार करना होगा। सीएम योगी की तरफ से अभी इस योजना के शुरू करने का ऐलान किया गया हैं। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में योगी सरकार की तरफ से इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च हो सकती है। जहां से आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।