Compensation For Power Cut: बार बार बिजली कटने पर लें सकते है कंपनी से मुआवजा
Compensation For Power Cut: भारत ने इन दिनों गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।रोजाना तापमान 45 के पार जा रहा रहा है।आय दिन बहुत से लोगों की मौत होने की खबरें भी आ रही है। हीट वेव की वजह से लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे है।ज्यादातर लोग घरों में रहकर ही समय बिता रहे है।इन दिनों बिजली की खपत की वजह से लोग बहुत ही ज्यादा प्रभावित हो रहे है।दिल्ली और आस पास के कई इलाकों में आम दिनों से ज्यादा बिजली जा रही है। लोग घर में रहकर ऐसी ,कूलर चलाकर बैठे रहते थे लेकिन बिजली जानें की वजह से लोगों को घरो में भी रहना मुश्किल हो रहा है। कई जगह ऐसी बहुत सी शिकायतें मिली है। अगर आपके इधर भी बिजली की होती है ज्यादा कटौती तो आप बिजली ज्यादा जानें का मुआवजा भी लें सकते है।आइए जानें कैसे .......
ज्यादा बिजली काटने का लें सकते है मुआवजा
गर्मी आते ही बिजली की खपत ज्यादा होने लगती है। ऐसे में लोगो को बिजली की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन बिजली कपनी इस बात पर ज्यादा गौर नहीं करती है। और वो इस मौसम में खूब करते है बिजली की कटौती। अगर कभी शार्ट शार्केट हो जाएं या बिजली की कोई लाइन ख़राब हो जाए तो इसको ठीक करने के लिए कुछ देर के लिए बिजली काटी जाती है। वहीं अगर बिजली विभाग जान बूझकर लाइन कट करती है तो इस मामले में आप विभाग से मुआवजा मांग सकते है। हालांकि इसको आपको साबित करना होगा की बिजली कंपनी बेफालतू का बिजली काट रही है। तभी जाकर आपको मुआवजा मिलेगा।
इन मौकों पर भी मिल सकता है मुआवजा
आपको बता दें आप सिर्फ बिजली कटौती में ही नहीं इन चीजों में भी लें सकते है मुआवजा। इनमे कई सारी इलेक्ट्रिसिटी सर्विस शामिल है। जैसे दुबारा कनेक्शन जुड़वाना या शिफ्ट करवाना या फिर मीटर में लोड चेंज करवाना। यह कुछ सेवाएं बिजली विभाग से उपभोगता मुआवजा पसंद करती है।वहीं विद्युत मंत्रालय द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है की सभी लोग 24 घंटे बिजली पानी के हकदार है।अगर बिजली कंपनी जानबूझ कर बिजली कट करती है तो उपभोगता को मुआवजा देना पड़ेगा।