Cyclone Dana: चक्रवर्ती तूफ़ान की वजह से इन ट्रेनों को किया रद्द , सरकार ने जारी की एडवाइजरी
Cyclone Dana: बंगाल में चक्रवर्ती तूफ़ान ने माहौल बहुत ही ख़राब कर रखा था, अब ये चक्रवर्ती तूफ़ान दाना 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से ओड़िशा की और आ रहा है। गुरूवार की सुबह दाना तूफ़ान की वजह से ओड़िशा में खूब बारिश हुई। तूफ़ान के चलते लोगो का जीवन काफी अस्त व्यस्त हो रखा है। भारतीय रेलवे की और से बहुत सारी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही तूफान की वजह से फ्लाइट्स पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है। लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। तूफ़ान के चलते सरकार ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एडवाइजरी जारी की है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
इन रूट्स की ट्रेन को कर दिया है कैंसिल (Cyclone Dana)
चक्रवर्ती तूफ़ान दाना की वजह से ओड़िशा और बंगाल में काफी असर देखने को मिल रहा है। तूफ़ान की वजह से भारतीय रेलवे ने अलग अलग जोन की तक़रीबन 522 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वही आपको बता दे, साउथ ईस्ट ट्रैन ने 150 के करीब ट्रैन कैंसिल की है। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 198 ट्रैन कैंसिल की है।तो वही ईस्टन रेलवे ने 190 ट्रैन को कैंसिल कर दिया है और वही साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे की और से 14 ट्रेन रद्द कर दी गयी है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। कई ट्रेन कैंसिल हुई हे या फिर कई ट्रेनों के रुट को बदल दिया है।
इन फ्लाइट्स को किया गया है कैंसिल (Cyclone Dana)
ओड़िशा में दाना तूफान की वजह से भारत के 6 और राज्यों में असर पड़ रहा है। जिसमे पश्चिमी बंगाल,आंध्र प्रदेश , झारखण्ड छत्तीसगढ़,बिहार और तमिलनाडु ,जैसे राज्य शामिल है। वही आपको बता दे, तूफान के चलते 24 अक्टूबर से लेकर 26 अक्टूबर तक भारी बारिश की सम्भावना है। जिस वजह से अलग अलग जगह पर अलर्ट भी जारी कर दिया है। जहा रेलवे ने चक्रवर्ती तूफ़ान दाना की वजह से 500 से ज्यादा कैंसिल की है। तो वही भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर 24 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक के लिए तक़रीबन 16 फ्लाइट्स कैंसिल की गयी है।
इन बातो का रखे ध्यान (Cyclone Dana)
चर्कवर्ती तूफ़ान की वजह से लोगो का ख़ासा नुक्सान हुआ है। जो भी यात्री दाना चक्रवर्ती तूफ़ान प्रभावित क्षेत्र है। वह यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले। वही स्थानीय प्रशाशन से भी पता कर ले कैसी है सिचुएशन। इसके साथ ही स्थानीय प्रशाशन द्वारा जारी किये दिशा निर्देश भी जारी किये है। उनका पालन जरूर करे और यात्रा ज्यादा जरुरी न हो तो उसे टाल दे , तूफ़ान के समय पर ट्रेन और फ्लाइट लेट होने की संभावना बहुत ही ज्यादा रहती है। इसलिए इस बता को लेकर एकदम रेडी रहे।यात्रा के दौरान आपात्कालीन अपने साथ रखे जैसे खाना , पीने का सामान , फर्स्ट एड का समान आदि।