Delhi Air Train: दिल्ली वासियों को मिला तोहफा, एयरपोर्ट पर चलेगी एयर ट्रेन, जानिए किसे मिलेगी सुविधा
Delhi Air Train: अगर आप दिल्ली में रहते है तो इस खबर से आप ख़ुशी से उछल उठेंगे। दिल्ली में रहने वालो को सरकार एक नयी सुविधा देने जा रही है। अब दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ट्रेवल करने वालो यात्रियों को जल्द ही एयर ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीनो टर्मिनल में अब आपको ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।अब एयरपोर्ट के टर्मिनल में अब आपको बिना चले ही दूसरे टर्मिनल पर पहुच जाएंगे।इन तीनो टर्मिनल पर आवाजाही के लिए यात्रियो को अब बेहतरीन ट्रांसपोर्ट मिलने वाला है।आइए जानते है कब तक मिलेगी इस सर्विस की सुविधा....
क्या है एयर ट्रेन ? (Delhi Air Train)
दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी DIAL द्वारा संचालित किया जाता है। यह ट्रेन एक तरह से स्पेशल ट्रेन होगी। जो एयरपोर्ट के अंदर मौजूद यात्रियों को एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक ले जायेगी। ये ट्रेन पूरी तरह से आटोमेटिक ट्रेन होगी। जो बिना रुके लगातार चलती रहेगी।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर एक आटोमेटिक पीपल मूवर सिस्टम लागू करने की योजना तैयार की जा रही हे। जिससे टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 के बीच 75 किलोमीटर की दूरी एयरट्रेन के जरिये कवर की जाएगी।
कितना होगा किराया (Delhi Air Train)
वही आपको बता दे ,दिल्ली एयरपोर्ट के यात्रियों को अब इंतजार है की अब एयर ट्रेन कब तक शुरू होगी। क्योकि इसके शुरू होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। वहीं आपको बता दे , फिलहाल इसे लेकर कोई एक फिक्स डेट तय नहीं की गयी है। लेकिन अनुमान है की साल 2027 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है। वहीं इसके किराए को लेकर बात की जाए तो वह अभी तय नहीं किया गया है।
किन लोगो को मिल सकता है फायदा ?(Delhi Air Train)
दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल है ,जिनमे टर्मिनल 1 , टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 शामिल है। फिलहाल इन सभी टर्मिनल तक जाने के लिए यात्रियों को बस या फिर कार लेनी पड़ती है। जिसमे बहुत ही ज्यादा समय लगता है। लेकिन एयरट्रेन एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से शुरू होकर टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 तक की जाएगी। इसके साथ ही एयर ट्रेन ऐरोसिटी और कार्गो सिटी से भी होकर जाएगी। एयरट्रेन की सर्विस से इन टर्मिनल की दूरी काफी कम समय में तय हो जाएगी। यानी जो लोग एयर पोर्ट के टर्मिनल पर ट्रेवल करेंगे उन्हें यह सुविधा भी मिलेगी।
2 करोड़ तक आ सकती है लागत (Delhi Air Train)
सूत्रों का कहना है, एयर ट्रेन की लागत का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इस पर २ करोड़ रूपये तक खर्च हो सकते है। वहीं एक अधिकारी ने बताया की देश के पहले एयर ट्रेन प्रोजेक्ट के टेंडर की चयन प्रकिर्या में बलिदाता की लागत और राजस्व साझेदारी के साथ वित्तीय सहायता की पेशकश को ध्यान में रखा जाएगा। टेंडर को नवंबर और दिसंबर तक स्वीकार की जायेगा।