Delhi Gov. Scheme: केजरीवाल के इस्तीफे के बाद भी महिलाओं को मिल रहा है इन योजनाओं का तगड़ा लाभ, खाते में आ रही है मोटी राशि
Delhi Gov. Scheme: देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी की पार्टी की सरकार चल रही है। हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पद से दें दिया है इस्तीफा। इस्तीफा देते ही अब दिल्ली नयी मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने दिल्ली की सरकार का पद संभाला है।वहीं अब दिल्ली की जनता को थोड़ी सी उम्मीद है की अब राजधानी की हालत सुधरेंगी। यहां के पानी , बिजली जैसी रोजमर्या की चीजों पर और सुविधा मिलेगी। यहां तक की कयास ये भी लगाया जा रहा है की सरकार ने जो बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का जिक्र किया था उस को अब आतिशी मर्लेना लेकर आएंगी।
इसके साथ बात करें योजनओं की तो केंद्र सरकार हो चाहें राज्य सरकार हर कोई अपने नागरिकों के लिए भिन्न - भिन्न प्रकार और जरूरतों के हिसाब से योजना लेकर आती है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अपनी दिल्ली की बहनो के लिए कई तरह की योजनाए चलाती थी और आज भी ये योजना महिलाओं के लिए चल रही है। आइए जानते है दिल्ली में अब तक महिलाओं के किए चला रही है कितनी योजना .........
फ्री बस योजना (Delhi Gov. Scheme)
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने साल 2019 में एक बेहतरीन योजना शुरू की है।जिसका नाम है फ्री बस योजना है। जिसके तहत महिलाओं को कई तरह का फायदा हुआ था।इस योजना से गरीब तबकों की महिलाओं को आने जाने मई कोई परशानी नहीं होगी। किसी भी महिला को डीटीसी की किसी भी बस में सफर करने के लिए टिकट खरीदने की जरूरत नहीं होगी। इस योजना से सिर्फ दिल्ली की महिलाएं ही नहीं बल्कि किसी भी राज्य की महिलाये फ्री बस योजना से सफर लें सकते है। ये योजना महिला को सशक्त बनाने के लिए लाई गई है। इस योजना से महिला कही आने जाने के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा , जब मन चाहे फ्री सेवा से कही भी जा सकती है।
लाड़ली योजना (Delhi Gov. Scheme)
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी सत्ता में एक और योजना को पास किया था जो अब तक चल रही है।इस योजना का नाम है लाड़ली बहन योजना है। दिल्ली सरकार ने साल 2008 में इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार बेटियों को आर्थिक रूप से मदद करती है। सरकार बेटियों के खाते में पैसा भी जमा करती है। सरकार इस योजना से बेटियों को कुल 35 हजार रूपये जमा करती है। जो जरूरत के समय वो खाते से निकल सकते है , वहीं सरकार बेटियों के जन्म पर भी 11 हजार की धनराशि देती है।
इस योजना की राशियों में पहली राशि पहली क्लास में एडमिशन लेने पर 5,000 रूपये मिलते है , वहीं अगर 6th , 9th , 10th , 12th में सरकार बेटियों को 5,000 की ही राशि प्रदान करती है। वहीं अगर किसी की बेटी का जन्म अस्पताल में न होकर घर पर होता है तो उसको 10,000 की राशि सरकार की तरफ से मिलती है। इसके साथ ही बेटी 18 साल की हो जाती है तब भी सरकार उसको 35,000 की धनराशि खाते में ट्रांसफर करती है।
महिला सम्मान योजना (Delhi Gov. Scheme)
दिल्ली की सत्ता जब केजरीवाल के हाथ में थी तब केजरीवाल ने एक योजना की शुरुआत की चर्चा की थी , बजट में भी इस योजना को पास किया था। दिल्ली की महिला अब इस योजना को लेकर काफी उत्साहित है ,महिलाओं को इस बात का इंतजार है की अब आतिशी की सरकार आते है इस योजना को शुरू कर लाभ मिलेगा।
इस योजना में महिलाओं के पास जरुरी डॉक्यूमेंट होंगे तो ही योजना का लाभ मिल सकेगा। जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं होगा उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही जो महिलाये इनकम टैक्स देती है उनको भी नहीं मिलेगा योजना का लाभ। अब बस लोगों को इस योजना के शुरू होने का इंतजार है।इस लिंक से पढ़े मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को विस्तार में .....