Advertisement

Delhi Metro: रेलवे की वेबसाइट से भी कर सकते है मेट्रो की टिकट बुक, जानें तरीका

Delhi Metro: आईआरटीसी की वेबसाइट से अब आप मेट्रो की भी टिकट बुक कर सकते है।इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन यानी डीएआरसी और सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम यानी आईआरटीसी के साथ मिलकर समझौता किया गया है।
Delhi Metro: रेलवे की वेबसाइट से भी कर सकते है मेट्रो की टिकट बुक, जानें तरीका
Photo by:  Goggle

Delhi Metro: रेलवे में टिकेट बुक करना है काफी आसान है। घर बैठे या कही से भी हम टिकट कर सकते है।आईआरटीसी की वेबसाइट से चुटकियों में हो जाता है टिकट। या फिर आप आईआरटीसी की रेल कनेक्ट एप के जरिये टिकट बुक कर सकते है।  टिकट काउंटर पर लंबी लाइन लगने से लोग ऑनलाइन ही टिकट बुक करना आसान समझते है।  इसमें काफी समय बचता है।आईआरटीसी के जरिये अब लोगो को एक और सुविधा दी जा रही है।  आईआरटीसी की वेबसाइट से अब आप मेट्रो की भी टिकट बुक कर सकते है।  इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन यानी डीएआरसी और सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम यानी आईआरटीसी के साथ मिलकर समझौता किया गया है।  आइये जानते है क्या है मेट्रो की बुकिंग प्रोसेस....

ऐसे हुआ समझौता

वही हम आपको बता दे ,आईआरटीसी और डीएआरसी और क्रिस से मिलकर भारत ने पहल की है  वन  इंडिया वन टिकट के तहत के फैसिलिटी लांच की है।  इन समझौता के बाद दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर रहे यात्री को बहुत अच्छी सुविधा मिलेगी। अब यात्रिओं को दिल्ली मेट्रो में टिकट लेने के लिए लंबी लाइन से निजात मिल जाएगी। कोई भी व्यक्ति आईआरटीसी की वेबसाइट या ऐप के जरिये टिकट बुक कर सकते है।  

इस तरह कर सकेंगे बुकिंग 

डेली में यात्रा कर रहे है यात्री को आईआरटीसी की वेबसाइट या ऐप अपर जाकर टिकट बुक कर सकते है।  जैसे ही आप ऐप या मोबाइल वेबसाइट के जरिये टिकट बुक करते है रेलवे टिकट की तरह इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वशन स्लिप की तरह आप उसको निकलवा सकते है। वही जिस मेट्रो का QR  कोड होगा।  उसे आप फ़ोन में सेव कर सकते है या फिर प्रिंट निकलवा सकते है।  

इतने दिन पहले भी टिकट बुक कर सकते है आप 

रेलवे की तरह आप मेट्रो की भी टिकट को कुछ दिन पहले एडवांस बुक कर सकते है।  कोई भी यात्री अपने मेट्रो की टिकट को 120  दिन पहले ही आईआरटीसी के जरिये बुक कर सकते है।अगर कोई यात्री किसी वजह से टिकट वाले दिन यात्रा नहीं कर पाए तो आप उस टिकट को पहले ही कैंसिल करवा सकते है।  

4 दिन तक रहेगा टिकट वैलिड 

अगर आपने टिकट पहले या बाद में बनवा ली लेकिन जिस दिन आपकी टिकट उसके पहले ही जाना है तो आप यात्रा कर सकते है। जैसे अगर आपकी टिकट 20 की है तो आप 19 को भी यात्रा कर सकते है। वही अगर आपको 22  को जाना है और टिकट आपकी 20  की है तो भी आप उस तारीख को टिकट कर सकते है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement