Delhi News: यूपी छोड़ अब दिल्ली में भी अवैध निर्माणों पर चलेगा बाबा का 'बुलडोजर', कही आपका इलाका भी तो नहीं है इनमे शामिल
Delhi News: योगी आदित्यनाथ जैसे अपने बुलडोजर से अवैध निर्माणों को कुछ सेकंड में ध्वस्त कर देते है वैसे ही अब दिल्ली सरकार भी ऐसा ही कुछ करने वाली है। वही आपको बात दे , जब भी कही अवैध निर्माण होता है , तो सरकार की नजर में ऐसे निर्माण या घर इललीगल होते है। वो जमीन या तो फिर सरकार की होती है या फिर किसी गलत जगह पर बनी होती है। फिर सरकार वहा रहने वाले लोगो को नोटिस भेजती है। नोटिस में कुछ समय की अवधि होती है। उसके बाद सरकार एक्शन लेती है। वही ऐसे समय पर कई बार जोरो शोरो से हंगामा होता है। वहा रह रहे लोगो के पास अपने अपने जगह को लेकर कई सारे दावे या कागजात होते है। लेकिन सरकार की नजर में वो जगह अवैध होती है। वही अपने यूपी और एमपी में तो कई बार देखा ही होगा की ऐसी जगहों को योगी सरकार नहीं बख्शती। वही अब ये बाबा का बुलडोजर दिल्ली में देखने को मिलेगा।आपको बता दे, राजधानी दिल्ली में कई इलाकों पर अवैध कब्ज़ा घर लोगो ने घर बसा रखे है। लेकिन अब सरकार ने इन अवैध निर्माण को गिराए जाने की पूरी प्लानिंग कर ली है। इन मामलों में कही आपका एरिया भी तो नहीं है अवैध , आइए जानें .....
इन एरिया में चलेगा बाबा का बुलडोजर
एक्शन में आई दिल्ली सरकार अवैध निर्माणों पर चलेगा बाबा का बुलडोजर। वही दिल्ली में कई इलाके ऐसे है जहा बहुत सालों से झुगी बस्तियां बसी हुई है। बारापूला ब्रिज भी उन्ही इलाकों में से एक है। करीबन ये झुगी 400 साल पुरानी है। इस इलाके में करीब 200 से भी ज्यादा झुगियां है। वही मॉनसून के चलते इनके आस पास के इलाको में जलभराव हो जाता है। बारापूला ब्रिज के पास बासी मद्रासी बस्ती को खाली करने के लिए PWD विभाग ने नोटिस दिया है। जिसमे 400 से 500 परिवार रहते है। लेकिन अब सभी को डर लग रहा है की कही दिल्ली सरकार उनके आशियाने पर बुलडोजर न चला दे। इसलिए वहा मौजूद लॉफ इस नोटिस का विरोध कर रहे है। इस झुगियो को इसलिए ध्वस्त किया जा रहा है क्योकि सरकार को यहाँ नया फ्लाईओवर बनाना है। वही फिलहाल दिल्ली Highcourt ने मद्रासी बस्ती में रहने वालो के लिए रहता की खबर दी है। अभी इसपर कार्यवाही करने से रोक लगा दी है।
लोगो ने मांग की रहने के लिए दूसरी जमीन
दिल्ली में इस इलाको में कई सौ परिवार पिछले 40 सालो से रह रहे है। वही बहुत से लोगो के पास उस जगह के एड्रेस पहचान पत्र भी है।लोगो ने सरकार को कहा है की वो लोग जबतक इस जगह से नहीं निकलेंगे , जब तक उन्हें रहने के लिए दूसरी जगह नहीं मिल जाती। वही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी कहा है जब तक उन लोगो के लिए उचित व्यवस्था नहीं हो जाती हम बुलडोजर की कार्यवाही नहीं करेंगे।