Delhi Traffic Update: आज से दिल्ली के ये रास्तें रहेंगे बंद, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi Traffic Update: स्वतंत्रता को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।15 अगस्त से पहले सुरक्षा की व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाक- चौबंद किया जा रहा है। आजादी वाले दिन के मौके पर आयोजित होने वाले परेड को लेकर भी खूब जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। इसी को देखते हुए ट्रैफिक के नियमो में बदलाव किए गए है।कई जगहों की सड़को को बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है। आइए जानते है कौन कौन से मार्ग बंद कर दिए गए है।
स्वतंत्रता दिवस को लेकर ये कड़े इंतजाम हुए है (Delhi Traffic Update)
15 अगस्त को लेकर यातायात के नियमों में भी कई बदलाव किए गए है।जिसकी जानकारी आपको होनी बेहद जरुरी है। वहीं इस दौरान अगर आप दिल्ली जाने का सोच हे है तो दिल्ली के बॉर्डर को बंद कर दिया है। वहीं आपको बता दे, सिर्फ एयरपोर्ट जाने वाले या फिर कुछ जरुरी चीजे जैसे -सब्जी , फल ,एम्बुलैस आदि वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा और कोई वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं हो सके जब तक आपको इमरजेंसी न हो। गुरग्राम में भी जाम को लेकर कड़े कदम उठाएं गए है। 14 जगहों पर सड़के बंद कर दिया गया है।
इन मार्गो पर लगे है प्रतिबंध (Delhi Traffic Update)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरग्राम के डीसीपी वीरेंदर विज ने दिल्ली में होने वाले परेड के कार्यक्रमों को देखते हुए भारी वाहनों को दिल्ली में आने पर वर्जित कर दिया है। ट्रैफिक नियमों के मुताबिक , 14 अगस्त शाम 5 बजे से लेकर 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के बॉर्डर का वाहनों की रोक लगी है। वहीं आपको बता दे, इस दौरान केवल जरुरी वस्तुएं वाले वाहन जैसे एम्बुलेंस , फायर ब्रिगेड जैसे वाहन ही प्रवेश कर सकते है।
इन जगहों से जानें से बचे (Delhi Traffic Update)
आजादी वाले दिन के मौके पर कई ऐसे रास्तें है जिनपर जाने से आपको बचना चाहिए। पुलिस ने भी इन जगहों पर न जाने की अपील की है। जैसे - नेताजी सुभाष रोड ,लोथियन रोड ,एसपी मुखर्जी मार्ग , चांदनी चौक रोड ,निषाद राज मार्ग ,लिंक रोड , राजघाट रोड के साथ ही आईएसबीटी से लेकर आईपी तक फ्लाईओवर बंद रहेगा। वहीं पुलिस ने बताया है की 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक पाबन्दी रहेगी। वहीं , चांदनी चौक , जमा मस्जिद, और सदर बाजार जाने से बचना चाहिए।