Advertisement

Delhi Water Crisis: सावधान! अगर किया पानी का फालतू इस्तेमाल तो लग सकता है कई हजार तक का जुर्माना, जानें क्या है नियम

Delhi Water Crisis: कई इलाकों में तो पानी के टैंकर के लिए घंटो खड़े होकर इंतज़ार करना होता है। वैसे ये कोई नई बात नहीं है, लोग पानी की किल्लत से पहले भी घंटो इंतजार करते थे।
Delhi Water Crisis: सावधान! अगर किया पानी का फालतू इस्तेमाल तो लग सकता है कई हजार तक का जुर्माना, जानें क्या है नियम

Delhi Water Crisis: केजरीवाल की सरकार में पानी की किल्लत तो हमेशा से ही थी लेकिन इस बार की गर्मी ने तो दिल्ली सरकार को भी पछाड़ दिया। तापामन ५२ के पार तक चला गया है। गर्मी इतनी पड़ रही है तो पानी की किल्लत होना तो संभव है। कई इलाकों में तो पानी के टैंकर के लिए घंटो खड़े होकर इंतज़ार करना होता है। वैसे ये कोई नई बात नहीं है, लोग पानी की किल्लत से पहले भी घंटो इंतजार करते थे। जल संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक नया कानून बनाया है। इस कानून के आने से शायद दिल्ली के नागरिको के लिए थोड़ी राहत मिले 

लोगो को नहीं मिल रहा पीने का पानी 

कई इलाके ऐसे है जहा टैंकर आते तो है लेकिन बिना पानी दिए चले जाते है। जाहिर है केजरीवाल सरकार है तो हर कोई अपनी मनमानी करेगा ही। दिल्ली के वसंत विहार हो या कोई अन्य इलाका यहाँ लोग बाहर अपने कंटेनर रख कर सिर्फ इंतजार कर रहे है की टैंकर आये तो पानी मिले।इस तरह के कई इलाके है। 

लोगो का आरोप है की इतना गर्मी पड़ने के बाद भी सरकार हफ्ते में १ या २ बार ही बस टैंकर भेज रही है।इसलिए थक हार कर लोगो को कंटेनर में पानी जमा करना पड़ता है ताकि हफ्ते दिन तक चल सके। वहीं कई लोगो का आरोप है की अगर आप प्राइवेट टैंकर मगवाते है ४००-५०० दे कर तो वो टैंकर तुरंत आ जाएगा लेकिन अगर वो सरकार की तरफ से बुलाएं तो कई दिनों तक नहीं आता।  

अगर पानी किया बर्बाद तो लगेगा इतने का जुर्माना 

दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है की अगर आपने अपने घर पर भी मोटर या नल का पानी इस्तेमाल करके वाहन धोया या किसी अन्य काम के लिए फालतू का पानी इस्तेमाल किया तो आपको २ हजार रूपये तक का जुर्माना देना पडेग़ा। जल मंत्री  आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड को २०० टीम बनाने का निर्देश दिया है।ताकि जहा फालतू का पानी बर्बाद हो रहा है उन लोगो पर कड़ी नजर रख सके। ये टीम कल ३० मई से तैनात कर दी गई है। और जिसका अवैध पानी का कनेक्शन है उसको भी काटने का निर्देश दिया है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement