महाकुंभ में श्रद्धालुओं की आई मौज, अब आसमान से दिखेगा महाकुंभ का भव्य नजारा, ऐसे करे डोम सिटी की बुकिंग
Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में डोम सिटी आकर्षण का केंद्र होगी। टेंट सिटी अरैल में ढाई हेक्टेयर में 44 कमरों वाली डोम सिटी विकसित की जा रही है। इसमें 51 करोड़ रूपये का खर्च आएगा।
Follow Us:
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के के प्रयागराज में महाकुंभ का सभी इंतजार कर रहे है। 13 जनवरी से लगने वाले महाकुंभ मेले में पहुंचने के लिए श्रद्धालु अभी से ट्रेन से लेकर अन्य जरुरी चीजों जानकारी इक्कठा कर रहे है। इस बार महाकुंभ में डोम सिटी आकर्षण का केंद्र होगी। टेंट सिटी अरैल में ढाई हेक्टेयर में 44 कमरों वाली डोम सिटी विकसित की जा रही है। इसमें 51 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इस डोम सिटी से श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन जैसा मजा मिलेगा।
दरअसल इसे जमीन से आठ मीटर की उच्चाई पर ट्रांसपेरेंट पॉली कार्बोनेट शीट से बनाया जा रहा है। जिससे महाकुंभ का 360 डिग्री व्यू मिलेगा। डोम सिटी बनाने वाली कंपनी का दावा है की डोम पूरी तरह बुलेट और फायर प्रूफ होंगे। इन्हे इस तरह से डिज़ाइन किये जा रहे है आप अपने डोम के अंदर रहकर पुरे कुंभ का नजारा देख सकेंगे। डोम के निचले हिस्से में चार कॉटेज भी बनाये जा रहे है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
कैसे होगी बुकिंग
डोम सिटी की बुकिंग के लिए ईवोलाइफ में मेक माई ट्रिप जैसी ट्रेवल वेबसाइट से टाइप किया यानी आप इवो लाइफ स्पेस की आधारिक वेबसाइट या मेक ट्रिप की आधारिक वेबसाइट के माध्यम से डोम सिटी की बुकिंग करा सकते है। स्नानं तिथियों के लिए श्रद्धालु को अनिवार्य रूप से कम से कम तीन रातो की बुकिंग करानी होगी। यानी अगर आप 13 व 14 तारीख को होने वाले स्नानं में भाग लेने जाने के लिए आपको 12 जनवरी से 14 जनवरी की बुकिंग करवानी होगी। इसी तरह से 29 जनवरी के स्नानं के लिए 28 से ३० जनवरी तक के लिए बुकिंग होगी। हालाकि इवो लाइफ स्पेस का कहना है की इस तरह की शर्त पहले थी , अब इसे हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें
कितना होगा किराया
इवो लाइफ स्पेस की साइट पर तीन रात के लिए दो लोगो को डोम की बुकिंग पर 3 , 57 , 540 रूपये का भुगतान करना होगा। वही अगर आप तीन रातो के लिए कॉटेज बुक करते है तो आपको 1 ,20 ,714 रूपये का भुगतान करना होगा। मेक मई ट्रिप पर आपको किराया कम मिल सकता है। तीन रात के लिए यहां डोम का किराया 2 , 60 , 884 रूपये। इसी तरह कॉटेज बुक करने पर 1 ,02 ,601 चुकाने होंगे। सुईट कॉटेज बुक करने पर 1 , 86 , 678 रूपये खर्च करने होंगे।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें