Dhanteras 2024: बाजारों में है भीड़ तो आप घर बैठें ही खरीद सकते है सोना-चांदी, सिर्फ 1001 रूपये में खरीदें गोल्ड
Dhanteras 2024: भारत देश में आज पूरे धूम धाम से धनतेरस मनाया जा रहा है। आज के दिन सोना - चांदी को खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है। लेकिन आज के दिन बाजारों में भीड़ होने की वजह से पैर रखने की भी जगह नहीं होती है। इस वजह से लोग परेशान हो जाते है। ऐसे में आपको टेशन लेने की जरूरत नहीं है। आप अगर भीड़ भाड़ में जेवलेरी शॉप तक नहीं जाना चाहते है तो सिर्फ 30 सेकंड में घर बैठे प्योर सोना खरीद सकते है।
ऑनलाइन गोल्ड खरीदना है बेहद आसान और बेचना भी है आसान। वही अगर आप इस धनतेरस ज्यादा सोना में निवेश नहीं चाहते है तो धनतेरस के शुभ अवसर पर केवल 1001 रूपये का सोना खरीद सकते है। इसे आप घर बैठे भी खैरड़ सकते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
1001 रूपये का सोना खरीद सकते है (Dhanteras 2024)
अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते है तो उसके माध्यम से 1001 रूपये का सोना खरीद सकते है, पेटीएम ओपन करते ही आपको buy Gold का ऑप्शन मिलेगा। जहा से आप जितनी मर्जी सोना खरीद सकते है। पेटियम के दौरान आपके सोने की कीमत 3 फीसदी का भुगतान करना होगा। वही आपको उद्धरण के तौर पर आपको बता दे ,आज अगर आप 1001 रूपये का सोना खरीदते है तो इसके बदले आपको 01239 ग्राम सोना मिलेगा।फाइनल पेमेंट के दौरान ग्राहको को 3 फीसदी GST का भुगतान करना होगा। इस तरह आपको कुल 1031 04 रूपये पैमेंट करना होगा। पेमेंट के जरिए जैसे ही आप सोने का भुगतान करेंगे उसके लिए आपको एक पर्चासे रसीद मिलेगी।जरूरत पड़ने वालो पर इसे आप बेच भी सकते है।
सोना कम से कम 1 ग्राम खरीदना होगा (Dhanteras 2024)
MMTC - PAMP की ऑफिसियल वेबसाइट से आप घर बैठे प्योर गोल्ड खरीद सकते है। MMTC -PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्या प्राप्त गोल्ड रिफ़िनानेरी कंपनी है। यह ग्रहकों को सोना खेदने या फिर रिडीम करने की सुविधा देता है। यहां ग्राहक 999 शुद्धता वाले सर्टिफ़िएड सोना बाजार के कम कीमत पर खरीद सकते है। जिसे आप घर पर डिलीवरी भी करवा कर सकते है।हालांकि इसके लिए आपको सोना कम से कम 1 ग्राम खरीदना होता है। वही पेटीएम के अलावा कई ऐसे मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म है जो ग्राहको को यह सुविधा प्रधान कर रहा है।
अन्य विकल्प भी है मौजूद (Dhanteras 2024)
दिगीतालली गोल्ड खरीदना सबसे आसान तरीका है। कई बैंक , मोबाइल और वॉलेट ब्रोकेरगा कम्पनिया एमएमटीसी - पीएएमपी या सेफ गोल्ड के साथ टाइप कर अपने एप के जरिए गोल्ड की बिक्री करती है। इसके साथ ही आप फिल्पकार्ट और अमेज़न जैसी कंपनी गोल्ड कॉइन समेत जेवलेरी खरीद सकते है।