Advertisement

Diwali 2024: दिवाली के त्यौहार में मिठाई खाना न पड़ जाएं भारी, ऐसे करें नकली और असली मिठाई की पहचान

Diwali 2024: इस फेस्टिवल में धांधली भी बहुत होती है। दिवाली का फायदा उठाकर कुछ दूकान वाले मिठाई में मिलावट भी कर देते है। मिलावटी खाने से आपकी तबियत तक ख़राब हो सकती है।
Diwali 2024: दिवाली के त्यौहार में मिठाई खाना न पड़ जाएं भारी, ऐसे करें नकली और असली मिठाई की पहचान
Photo by:  Google

Diwali 2024: त्योहारों का सीजन शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए है।चारो तरफ इस समय सिर्फ रौशनी ही रौशनी नजर आ रही है।दिवाली आने में बस कुछ शेष दिन ही बचा है।दिवाली के दिन पुरे भारत में माहौल अलग होता है। खासतौर पर दीपावली के दिन मिठाईया खरीदते है। बहुत से लोग गिफ्ट्स में भी मीठा ही देते है। लेकिन इस फेस्टिवल में धांधली भी बहुत होती है। दिवाली का फायदा उठाकर कुछ दूकान वाले मिठाई में मिलावट भी कर देते है। मिलावटी खाने से आपकी तबियत तक ख़राब हो सकती है।

 सेहत से जुडी गंभीर बीमारी भी हो सकती है। इस दिवाली मिठाई खरीदते वक्त बरते एतिहात।ऐसे में हम आपको इस खबर में बताएंगे की आप खुद से कैसे पता कर सकते है कौन सी मिठाई असली है और कौन सी मिठाई नकली है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .......

दिवाली पर होती है जमकर मिठाई में मिलावट (Diwali 2024)

दिवाली एक ऐसा त्यौहार आता जिसमे जमकर लोग मिठाई खरीदते है। इसी बता का फायदा मिठाई बनाने वाले दुकानदार करते है। वही ज्यादा मुनाफा के चक्कर में सेहत से खिलवाड़ कर देते है। इसलिए जब आप दिवाली पर मिठाई खरीदने जाए तो आप इस बात को पता कर ले की आप मिठाई जो खरीद रहे है वह असली है या नकली है।  

इन तरीको से मिठाई में मिलावट की कर सकते है जांच (Diwali 2024)

जब भी आप दुकान से मितहीइ खरीद रहे है और मिठाई आपको ज्यादा कलरफुल नजर आ रही है तो मिठाई का छोटा टुकड़ा  लेकर हाथ पर रगड़ कर देके अगर मिठाई में से रंग हाथ में लगता है तो समझ जाइये मिठाई में मिलावट है। 

मिठाई के टुकड़े को आप पानी में डालकर भी देख सकते है अगर पानी में भी रंग छूटने लगे तो मिटाई में मिलावट है। 

वही इसके साथ ही आप मितहीइ को टेस्ट भी करके देख सकते है अगर मिठाई ज्यादा मीठी लगी या फिर कड़वी लग रही है तो भी मिठाई भूलकर न ले। 

अगर दूध में मिठाई बनी है तो उसको भी आप हाथ पर मसल कर देखे अगर दूध की मिठाई में से स्मेल आ रही है तो समझ जाइये कुछ न कुछ मिठाई में जरूर मिला है। 

वही अगर आप खोया पनीर से बनी मिठाई को खरीद रहे है तो भी आपके लिए रिष्की हो सकता है।  वही अगर मिठाई रबड़ जैसी लग रही है तो जरूर इसमें मिलवाट है।  

Advertisement

Related articles

Advertisement