Driving License Institute: अगर बनवाना है लाइसेंस तो इस जगह सीखे ड्राइविंग, चुटकियों में बन जाएगा
Driving Training Institute: गाड़ी चलाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन ये सपना तभी पूरा हो सकता है जब आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो।बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अगर आप गाड़ी चलाते है तो आप पर तगड़ा जुर्माना लग सकता है। वही आपका ड्राइविंग लाइसेंस 18 साल पर बन सकता है। लेकिन अगर आप नाबालिक हो और गाड़ी चलाते पकडे गए तो आपका 18 साल पर लाइसेंस नहीं बनेगा फिर आपके जुर्माने के तौर पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र में बनेगा। अगर आपको लाइसेंस बनवाना है तो सामान्य प्रक्रिया से गुजरना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन दिया जा सकता है। आपका लाइसेंस तभी बनता है जब आपको गाड़ी चलाना आता हो और ट्रेफिक के नियमो का भी ज्ञान हो। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आप इन जगहों से गाड़ी चलाना सिख सकते है ,और ट्रैफिक के नियमो के बारे में जान सकते है , जिससे आपको ड्राइविंग लाइसेंस में बनवाने में कोई दिक्कत ना हो। आइए जाने कहां से सीखे गाड़ी चलाना
इस ड्राइविंग इंस्टीट्यू से सिख सकते है ड्राइविंग (Driving License Institute)
आप दिल्ली के बुराड़ी में मारुती सुजुकी और अशोक लेिलेड कंपनी के साथ मिलकर दिल्ली सरकार ड्राइविंग इंस्टिट्यूट संचालित करती है। इसी के साथ इसमें डीटीसी बसों में ड्राइवर और कंडक्टर को भी ट्रेनिंग देते है।अगर आपको प्राइवेट या कमर्सिअल गाड़ी चालने के लिए ट्रेनिंग चाहिए तब भी आप इसमें आवेदन दे सकते है। बता दे , इसमें महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। अगर आपको इसमें आवेदन देना है तो आपका लर्निंग लाइसेंस बनवाना है जरुरी।लर्निंग लाइसेंस की कम से कम 2 महीने की वैलिडिटी हो।
क्या है फ़ीस स्ट्रक्चर (Driving License Institute)
ड्राइविंग लाइसेंस की फ़ीस के स्ट्रक्चर की बात करे तो लाइट मोटर विकल कमर्शियल वाहन की फीस ७ हजार के साथ टैक्स भी लगेगा। तो वही हैवी विहिकल की फीस 9 हजार के साथ टैक्स लगेगा। इसके साथ ही अगर कोई प्राइवेट मोटर लाइसेंस बनवाना चाहता है तो उसके लिए उसे इंस्टीटयूट से डारेक्ट कांटेक्ट करना होगा। थ्री विल्हेर का लाइसेंस भी अगर बनवाना है तो उसके लिए भी आपको इंस्टिट्यूट से डायरेक्ट कांटेक्ट करना होगा।
कहां करे संपर्क (Driving License Institute)
टैनिंग इंस्टिट्यूट में आपको अगर कांटेक्ट करने है तो इस नंबर (011 - 27613269 , 27615960 )पर कॉल कर सकते है। और इसके साथ ही आप dtibdelhi@ashokleylan.com पर मेल आईडी भी कर सकते है। आप सीधे इंस्टिट्यूट जाकर भी इस कोर्स की जानकारी ले सकते है।