Drone Job: अब ड्रोन से कमा सकते है पैसे , ऐसे मिलेगी नौकरी
Drone Job: आज के समय में टेक्नोलॉजी ने बहुत सारे काम को आसान कर दिया है। वहीं इससे पैसे कमाने के भी अवसर खुल रहे है। वही आपको बता दें, ड्रोन उड़ा कर पैसे कमा सकते है आप। देश भर में ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने के लिए सरकार सस्थान खोल रही है। जहा पर 2 किलो से लेकर 25 किलो के ड्रोन को चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। बाहर के देश भी ड्रोन से सम्बंधित व्यवसाय खोल रहे है।आइए जानते है कैसे करें ड्रोन की नौकरी में अप्लाई
ड्रोन ट्रेनिंग प्रोग्राम से ये होगा फायदा
अब सरकार भी देश में ड्रोन ट्रेनिंग प्रोग्राम को बढ़ावा दें रही है। इसके लिए स्किल इंडियन डिजिटल हब के प्लेटफार्म को बनाया गया है। सेविलन्स ,खेती, आपदाओं समेत अलग अलग कामो में ड्रोन का इस्तेमाल होता है। ड्रोन पायलट बनाने के लिए शख्स को 10 वी पास होना है जरुरी।वहीं आपको बता दें , कमर्शियल तौर पर ट्रेंड ड्रोन पाइलट बनने के बाद देश विदेश में आपको 20 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक महीना कमा सकते है।
ऐसे बनेगे ड्रोन पायलट
वही ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग हासिल करने के बाद आपको नागरिक उड्डयन महानिर्देशलाय से सर्टिफिकेट लेना होगा। इसके बाद ही आप कमर्शियल ड्रोन पायलट बन पाएंगे। DCGA के सर्टिफिकेट के बिना आप कमर्शियल ड्रोन पायलट नहीं बन सकते है। इसके आलावा ड्रोन ट्रेनिंग सिर्फ उन लोगो के लिए ही जरुरी है जो इसका इस्तेमाल कर के पैसे कमा रहे हो। वही इन लोगो के लिए नहीं है जो शौकिया तौर पर ड्रोन उड़ाते है। 2021 में जारी किए गए ड्रोन नियमों के अनुसार कमर्शियल होने पर ही ड्रोन उड़ने के नियमों को ट्रैनिंग लेनी जरुरी है।