DTC Electric Buses: खुशखबरी, दिल्ली वालों की सुरक्षा के लिए आई ये शानदार बस, 48 रूटों को करेगी कवर
DTC Electric Buses: दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर 320 इलेक्ट्रिक बसों को उतारा है।इसी के साथ दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1970 हो गयी है। उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है की जनवरी 2022 से लेकर अबतक जो 1670 इलेक्ट्रिक बस चल रही थी।वो कुल 1 लाख 12 हजार किलोमीटर का का सफर तय करके 91 हजार टन कार्बन डायऑक्साइड के उत्सर्जन को रोक चुकी है और वहीं प्रदूषण को बढ़ाने से बचा रही है ।वहीं अब CNG से चलने वाले बस अब सिर्फ 3 हजार ही बची है। वहीं आपको बता दें, अगले साल अगस्त तक ये सारी CNG बसों को फेजआउट कर दिया जाएगा उसके जगह इलेक्ट्रिक बस आ जाएगी।
परिवहन मंत्री ने दिखाई नई बसों को हरी झंडी (DTC Electric Buses)
वहीं आपको बता दें, मंगलवार सुबह दिल्ली के उप-राज्य्पाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वहीं इस अवसर पर सराय काले खा स्तिथ DDA के पार्क बंसेरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमे चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार समेत ट्रांसपोर्ट विभाग और DTC के कई सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए। वहीं ये इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली के 48 विभिन्न रूटों को कवर करेगी।
किस टाइप की कितनी बसें होगी (DTC Electric Buses)
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में परिवहन मंत्री कैलाश गेहलोत ने बताया है की ये सभी १२ मीटर लंबी पूरी एयर कंडीशनर इलेक्ट्रिक बस होगी।जिन्हे DTC की बसों के द्वारा ऑपरेट किया जायेगा। वहीं इसी के साथ दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तहत चलने वाले बसों की संख्या कुल 7683 हो गई ही वहीं इससे पहले इतनी इलेक्ट्रिक बस उपलब्ध नहीं थी।
ये बस है एनवायरनमेंट फ्रेंडली (DTC Electric Buses)
वहीं आपको बता दें , गेहलोत ने कहा है की दिल्ली में जिस तेजी से इलेक्ट्रिक बसों की तादाद बढ़ रही है। वह दिल्ली की जनता को एक साफ़ - सुथरा , आरामदायक , भरोसेमंद और किफायती पब्लिक ट्रंसपोर्ट उपलब्ध कराने की दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की प्रतिब्धता का स्पष्ट प्रमाण है। वहीं ये बस सिर्फ एनवीरोमेंट फ्रेंडली ही नहीं सेफ्टी के मामले भी बहुत ही सुरक्षित है।