Duplicate RC Process: गाड़ी की आरसी खो गई? ऐसे मिलेगा चुटकियों में आपके दस्तावेज
Duplicate RC Process: अगर आप सड़क पर वाहन चलाते है तो उसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेज होने है जरुरी।बिना दस्तावेज के अगर गाड़ी लेकर सड़क पर निकले तो ट्रैफिक वाले तुरंत काट देंगे आपका चालान। वहीं अगर आपका जरुरी दस्तावेज खो गया है तो और मजबूरन में गाड़ी को सड़क पर लेकर जाना पड़ रहा है फिर भी आपका चालान कट सकता है।गाड़ी के जरुरी दस्तावेजों में से एक दस्तावेज आरसी है।आरसी मतलब रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जो की गाड़ी के दस्तावेजों में से एक जरुरी दस्तावेज होता है। आरसी आपके गाड़ी के ऊपर एक तरह से मालिकाना हक दिखाता है। वहीं अगर आपकी आरसी खो गई तो बहुत दिक्कत हो जाती है। इसलिए आपको दूसरी आरसी जल्दी से जल्दी बनवाने के लिए आपको तुरंत ये काम करना होता है।
पुलिस में करवाएं ऐसे FIR दर्ज
आपको बता दे , अगर आपकी गाडी का आरसी खो जाता है तो सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन जाकर FIR दर्ज करवानी पड़ेगी। पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद एफआईआर की कॉपी लेनी भी है जरुरी।क्योकि वहीं आपको अगर दूसरी आरसी बनवानी पड़ेगी तो वहां एफआईआर की जरूरत पड़ेगी। बिना इसके आप आरसी नहीं बनवा पाएंगे।
ऐसे करें आरसी बनवाने के लिए आवेदन
अगर आपको आरसी के लिए आवेदन देना है तो आप इसको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीको से कर सकते है। वहीं अगर आप ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है तो सबसे पहले राज्य के परिवहन विभाग के आधारिक साइट पर जाना होगा।फिर वहां पर आपको डुप्लीकेट आरसी के लिए आवेदन देना होगा। फिर इसके बाद आपको फॉर्म 26 भरना होगा। उसमे आपको एफआईआर की कॉपी , गाडी का चेसिस नंबर और गाडी की पूरी जानकारी देनी होगी। फिर इसके आपको डुप्लीकेट आरसी के लिए फीस चुकानी पड़ेगी। वहीं फीस देने के बाद आपका आवदेन पूरा हो जाएगा।
इन दस्तावेज का होना है जरुरी
अगर आप डुप्लीकेट आरसी बनवाना चाहते है तो कुछ दस्तावेज का होना है जरुरी। वहीं जिसमे आपको गाड़ी का पोल्लुशन सर्टिफिकेट ,गाडी का वैलिड इन्शुरन्स सर्टिफिकेट , अपन प्रूफ एड्रेस, गाड़ी के सभी चालान क्लीयरेंस ,पेन कार्ड ,पहंचान पात्र और एफिडेबिट जिसमे आरसी खोने की जानकारी दी गई है।