Dussehra Mela: दशहरा का मेला देखने जा रहे है तो इन चीजों का रखें ख़ासा ध्यान, वर्ना पुलिस भी नहीं कर पाएंगी आपकी मदद
Dussehra Mela: भारत एक ऐसा देश है जिसमे हर महीने कुछ न कुछ त्यौहार रहता ही है। इन दिनों भारत में नवरात्रि मनाया जा रहा है , जो की 9 दिनों तक मनाई जाती है।हर दिन अलग अलग रूप में माता की पूजा की जाती है।नवरात्रि में पंडाल में लोग भिन्न तरह के कपडे पहनकर डांडिया खेलते है।वहीं दसवें दिन पूरा देश दशहरा के रूप में मनाया जाता है।दिवाली से पहले दशहरा का माहोल देखा जाता है। अलग अलग शहरो में रामलीला का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। वहीं अगर आप भी इस बार दशहरा का मेला देखने जा रहे है तो आपको कुछ रूल्स मानने पड़ेंगे। नहीं तो आपको नुक्सान झेलना पड़ सकता है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
छोटे बच्चो को लें जाने से पहले बरते ये एहतिहात (Dussehra Mela)
दशहरा के मेले में अक्सर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है।और ऐसे में आप भी वह पर अपने साथ छोटे बच्चो को लेकर जाते है। तो आपके लिए बेहद ही मुश्किल हो सकता है। क्योकि आपको उनको संभालना होता है। आपका जरा सा भी ध्यान हटा तो वह कही भी जा सकते है। इसलिए मेले में हमेशा बच्चो का हाथ पकड़ कर रखे है , और उनकी जेब में अपना नाम और घर का पता और मोबाइल नंबर एक पर्ची पर लिखकर डाल दें। इससे अगर बच्चा कही खो जाता है। तो किसी को मिलता है , तो वो आपको कॉल करके सूचित कर सकते है।
भीड़ वाली जगहों पर भूल से भी ना जाएं (Dussehra Mela)
मेला है और मेले में भीड़ तो होगी ही ,ऐसी जगहों पर आमतौर पर खतरे से खाली नहीं होती है। भीड़ होने के कारण बहुत लोगो की सास तक फूलने लगती है। और कई बार तो ऐसा होता है की चोर आपकी जेब में से आपका पर्स चुरा सकते है। या आपके जेब से फोन निकाल सकते है , या फिर आपके गले से चैन भी चीन सकते है। इतनी भीड़ में कब चला जाएगा सब आपको भनक तक नहीं लगेगी।
पुलिस भी नहीं करेगी मदद (Dussehra Mela)
मेले में अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो फिर उसे पकड़ पाना मुश्किल हो सकता है। अगर आप इसकी पुलिस कंप्लेंट करते है तो भी इसका कोई फायदा नहीं , पुलिस भी इस मामले में कोई मदद नहीं कर सकती , पुलिस अधिकारी खुद आपको भीड़ से दूर रहने को कहते है या फिर भीड़ में सतर्क रहने को कहते है। इसलिए जब भी मेले में जाएं तो अपना फ़ोन और बाक कीमती सामान को ध्यान दें और समय समय पर चेक करते रहे।