Electricity Bill Subsidy: सिर्फ इन लोगो को मिलेगा बिजली के बिल से राहत, अब मासिक शुल्क होगा फ्री
Electricity Bill Subsidy: देश इस समय गर्मी से होने वाले सितम को झेल रहा है। तापमान 50 के पार जा रहा है।ऐसे में लोग जमकर ऐसी, कूलर चलाते है जिसकी वजह से बिजली का बिल धड़ाधड़ आता है।अगर ऐसी कूलर ना चलाएं तो घर में रहना मुश्किल हो जाएगा।इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बिजली के बिल पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। जिससे आम जनता को काफी राहत मिलने वाली है। बिजली की खपत कम होने से गरीब से गरीब लोगो को सुकून मिलेगा।आइए जानते है हरियाणा की सैनी सरकार ने बिजली उपभोग्ताओ को क्या लाभ दिया जाएगा......
मासिक शुल्क हुआ मुफ्त
हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिजली पर लगने वाले मासिक शुल्क को मुफ्त कर दिया गया है। यानी अब उपभोग्ताओ को जितनी यूनिट खर्च होगी, उतना ही बिल चुकाना पड़ेगा। मासिक शुल्क के रूप में लगने वाले 500 यूनिट का खर्च नहीं आएगा। मुख्यमंत्री के बयान के मुताबिक, आप जितना बिल इस्तेमाल करेंगे सिर्फ उतने का ही बिल आपको भरना होगा। इससे बिजली उपभोग्ताओ को जरूर राहत मिलेगी। हालांकि अभी ये सब्सिडी सिर्फ घरेलु कनेक्शन के लिए है।कमर्शियल कनेक्शन पर अभी भी पहले की तरह ही मासिक पैसा ही अनिवार्य ही रहेगा।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी का प्रावधान
यही नहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत अम्बाला में अतिरिक्त सब्सिडी देने के लिए ऐलान किया है। इस योजना के तहत परिवारों के छत पर सोलर यूनिट लगाने के लिए केंद्र सरकार 60 हजार रूपये सब्सिडी देगी। ये सब्सिडी सिर्फ उन्ही को मिलेगी जिसकी सालाना इनकम 180 लाख रूपये से कम है।