कर्मचारियों की टेंशन हुई दूर, इस दिन से बढ़ जाएंगी सैलरी की रकम
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों व पैंशनर्स के लिए सरकार ये महीना लेकर आई बेहद ख़ास। क्योकि सूत्रों का दावा है की होने वाले बैठक में आठवां वेतन आयोग के गठन को लेकर फैसला लिए जाने की पूरी उम्मीद है। क्योकि इसके लिए सभी तैयारी हो चुकी है। वही आपको बता दे, इसी महीने JMC की बैठक होने वाली है। जिसमे इस फैसले पर मुहर लगाना तय माना जा रहा है।
क्योकि ये साफ़ हो गया है की इसी महीने 8th Pay Commission को लेकर कुछ सकरात्मक फैसला आने की पूरी उम्मीद है। लेकिन आपको बता दें , सरकार की और से इसकी आधारिक पुष्टि नहीं है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .......
इसी महीने होगी JMC की बैठक
आपको बता दें, खुशखबरी की बात यह है की JMC ने सभी कर्मचारी संघठनो के साथ बैठक पर सहमति जताई है। इस बैठक में आठवा वेतन पर भी चर्चा होने जा रही है। सबसे पहले आपके लिए ये जानना बेहद ही जरुरी होता है , आखिर जेएमसी क्या है। जेएमसी सरकार और कर्मचारी के विवाद खत्म करने की एक बीच की कड़ी है। इस बैठक में कर्मचारी और पेंशनर को फायदा हो सकता है। अधिकारियों का दावा है की नवंबर के महीने में ही आठवें वेतन के आयोग को लेकर फैसला होना तय माना जा रहा है।
इस दिन होगा ये लागू
वही अगर हम पिछले वेतन की बता करे तो तो यह 2014 में ही लागू किया गया था। अब 10 वर्ष पूरे हो चुके है। लेकिन अभी तक 8 वा वेतन आयोग को लेकर सकरार की मंशा साफ़ नहीं दिख रही है। सरकार इस विलम्भ कर रही है । जिससे सभी कर्मचारी और पेंशनर का गुस्सा काफी हद तक बढ़ता ही जा रहा है। यदि अगर 8 वा वेतन का गठन 2024 में शुरू नहीं किया गया तो 8 वा वेतन लागू होने में समय लग सकता है। क्योकि इसी महीने में 8वा वेतन लागू होता है। तो उसके गठन में एक साला से ज्यादा का समय लग सकता है।