EPFO Rules: अब ईपीएफ के पैसे की जानकारी मिलेगी सिर्फ एक SMS में, मिलेगा ये फायदा
EPFO Rules: लोग अपनी मेहनत की कमाई को इन्वेस्ट करते है ताकि उनको किसी भारी समस्या में उस पैसे को खर्च कर सके। ऐसे में जो प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी है अपना पैसा ईपीएफ में जमा करते है ताकि जब उनका रेटियरमेंट हो उसका यूज कर सके। लेकिन कई बार कर्मचारियों के ईपीएफ अकाउंट में पैसा जमा करने के मामले में कई कंपनिया धोखाधड़ी भी कर लेती है। ऐसे फ्रॉड से कर्मचारियों को बचाने के लिए एपीएफओ ने सख्त कदम उठा लिए है। अब कर्मचारियों को ईपीएफ का पैसा जमा होते ही SMS मिल जाएगा। इससे उनका नुक्सान नहीं होगा और कंपनी भी मनमानी नहीं कर पाएंगी।
ये है पूरा मामला (EPFO Rules)
एपीएफओ को कई बार शिकायत मिली है कुछ कंपनिया अपने कर्मचारियों का पीएफ का पैसा हर महीने काट लेती है, लेकिन उस वक्त पर ईपीएफ अकाउंट में जमा नहीं कराया जाता है। ये कंपनिया उस पैसे को अपने निजी कार्यो में इस्तेमाल करती है , और उसका फायदा उठाने के बाद रकम जमा कर देती है। वहीं, कई कंपनिया कोई रिकॉर्ड भी मेंटेन नहीं करती है। ऐसी कंपनियों पर लगाम लगाने और कर्मचारियों को फ्रॉड से बचाने के लिए एपीएफओ ने अपने आईटी सिस्टम की उपग्रडिंग की तरफ से शुरू कर दी है।
ऐसे मिलेगा फायदा (EPFO Rules)
वहीं अब सवाल उठता है की ईपीएफओ के इस कदम से कर्मचारियों को मिलेगा क्या फायदा। नए रूल्स से अब जब भी ईपीएफ मेंबर्स को उनके खाते में पैसा जमा होते ही तुरंत SMS मिल जाएगा। इससे उन्हें पता चल जाएगा की उनके पीएफ का पैसा समय पर जमा हो गया है। हालांकि यह जानकारी मेंबर्स के रजिस्टर मोबाइल पर भेजी जायेगी। अगर किसी के ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर नहीं जमा तो उन्हें जानकारी नहीं मिलेगी।
ईपीएफ ने दी जानकारी (EPFO Rules)
ईपीएफओ के अधिकारी ने आईटी सिस्टम को अपग्रेड किये जाने की पुष्टि की है। वहीं उनका कहना है की ईपीएफओ अभी अपने पुराने सिस्टम में काम कर रहा है , जिसे बैंको की तरह अपग्रेड करने की योजना है। इसे ईपीएफओ 30 का नाम दिया गया हुआ है। वहीं इससे मेंबर्स की शिकायतों का निपटारा भी तेजी से किया जाएगा। साथ ही , उनके खिलाफ फ्रॉड भी नहीं हो पाएगा। वहीं , कंपनिया भी पीएफ का पैसा जमा करने में गड़बड़ी नहीं कर पाएगी।