Advertisement

Fare Lock Option: Flight के महंगे किराए को करें चुटकियों में कम, जानिए कैसे?

Fare Lock Option: एयर इंडिया की नयी योजना के तहत महंगे टिकट को सस्ते में खरीद सकते है।Faire लॉक स्कीम के जरिए आप सिर्फ 500 रुपए में किसी भी फ्लाइट के 48 घंटो तक के लिए टिकट फिक्स कर सकते है।
Fare Lock Option: Flight के महंगे किराए को करें चुटकियों में कम, जानिए कैसे?
Photo by:  Goggle

Fare Lock Option: एयर इंडिया ने दिया लाखों पैसेंजर को तोहफा। ट्रेवल करने के लिए अब आपको महंगे टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अब आप सिर्फ 500 रूपये दे कर आखिरी समय की टिकट की कीमतों की बढ़ोतरी पर रोक लगा सकते है। जी हां एयर इंडिया की नयी योजना के तहत महंगे टिकट को सस्ते में खरीद सकते है।'Fare Lock' स्कीम के जरिए आप सिर्फ 500 रुपए में  किसी  भी फ्लाइट  के 48 घंटो तक के लिए टिकट फिक्स कर सकते है।जैसे आप अभी कही जानें के लिए टिकट देख रहे है वो टिकट अभी सस्ती है लेकिन आपको जाना कल है तो उसके लिए आप 500  रूपये जमा कर उस टिकट का प्राइस उतने पर ही रोक सकते है। फिर उसका प्राइस 48  घंटो तक नहीं बढ़ेगा।आइए जानें इस ऑफर के बारे में सबकुछ .....

क्या है फेयर लॉक स्कीम (Fare Lock Option)

एयर लाइन ने अपने ट्विटर पर बताया की कस्टमर एक मामूली सी टिकट देकर 48  घंटो के लिए अपने पसंद की फ्लाइट के टिकट का किराया लॉक कर सकते है। इससे आप अपनी फ्लाइट बुक करने के लिए पहले आप अपना पूरा ट्रेवल प्लान कर सकते है। और ये आपको अंतिम समय में फ्लाइट टिकट पर अधिक किराया देने से बचते है। वहीं 48  घंटे के अंदर आप वापस आकर अपनी बुकिंग को कन्फर्म कर सकते है।  

कितनी देनी होगी फीस (Fare Lock Option)

आपको बता दे , डोमेस्टिक फ्लाइट करने के लिए फीस 500  रुपए है। जबकि शार्ट हाल इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 850 रुपये और लॉन्ग  हाल इंटरनेशनल के लिए 1500  रुपये की फीस तय की गई है।  

एयर इंडिया दे रही है ये सुविधा (Fare Lock Option)

एयर इंडिया फ्लाइट द्वारा यात्रियों को फेयर लॉक की सुविधा प्रदान कर रही है।इस सुविधा के तहत यात्री अपने किराया को 48  घंटो तक लॉक कर सकते है। एयर इंडिया की दी गयी जानकारी के अनुसार फ्लाइट बुकिंग से 10  दिन पहले आप ही आप फेयर लॉक स्कीम की सुविधा का लाभ लें सकती है।  

ऐसे करें अपने फ्लाइट का किराया लॉक (Fare Lock Option)

  1. यात्रियों को सबसे पहले अपनी फ्लाइट का ऑप्शन चुनना होगा। 
  2. फिर इसके बाद किराया लॉक करने का ऑप्शन चुनना होगा। 
  3. और फिर इसके बाद दिखाई दे रहे अमाउंट पर पेमेंट करना होगा ,जो की नॉन रिफंडेबल होगा। 
  4. इसके बाद आपको मैनेज बुकिंग के ऑप्शन पर जाकर बुकिंग को कन्फर्म करना होगा।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement