किसानों को पैसों की तंगी से मिली निजात, सरकार अब UPI से दें रही है लाखों रुपये, चैन से कटेगी जिंदगी
Kisan Yojana: भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश के करोड़ो किसानो के लिए एक अच्छी खबर दी है। बढ़ती महंगाई और कृषि लागत के बोझ तले दबे किसानो को राहत देते हुए , रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने छोटे किसानो को दिए जाने वाले बिना गिरवी के श्रण की सीमा तुरंत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।यानी अब गांव में भी किसान आसानी से लोन ले सकेंगे। खास बात ये है की UPI के जरिए ये ऋण लिया जा सकेगा। इसकी सीमा भी बढ़ाकर 2 लाख रूपये कर दी गई है। जानकारी की माने तो सरकार की और से लिया गया ये फैसला किसानो के वरदान साबित हो रहा है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ......
सरकार की इस मदद से किसानो की समस्या होगी कम
वही आपको बता दे , यह फैसला किसानो के लिए मायनों में साबित होगा।अब किसानो को अपनी जमीन या अन्य सम्पति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी। वह बिना किसी अतिरिक्त दबाव के आसानी से ऋण ले सकेंगे। इससे किसानो की आर्थिक सिचुएशन में सुधार होगा और वे खेती में आधुनिक तकनिकी का उपयोग कर सकेंगे।
गावो में पहुंचेगा लोन
RBI ने स्माल फाइनेंस बैंको को UPI के माध्यम से लोन देने की अनुमति दे दी है। एसएफबी की पहुंच गावो में अधिक होती है। इस फैसले से गांव में रहने वाले किसानो को भी आसानी से लोन मिल सकेगा। उन्हें बैंको के चककर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
किसानो के लिए क्या है आगे का रास्ता ?
किसानो को इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक या एसएफबी में सम्पर्क करना होगा। उन्हें आवशयक दस्तावेज जमा करने होंगे।बैंक या एसएफबी उनके आवेदन का मूल्यांकन करेंगे और उन्हें लोन स्वकृत करेंगे।
ये भी सरकार की और से की जा रही है पहल
सरकार किसानो की आयु दोगनी करने के लिए कई अन्य पहल कर रही है। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , फसल बिमा योजना , कृषि सच्चाई योजना आदि शामिल है। बरहाल RBI का ये फैसला किसानो के लिए एक बड़ी उपलब्ध है। इससे किसानो की जीवन में खुशवाली आएगी और देश की अर्थव्यस्था को मजबूती मिलेगी।