महाकुंभ में ओवर रेटिंग को लेकर बोट और ऑटो के किराए में धांधली की आशंका, तुरंत यहां करें शिकायत

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था का महापर्व महाकुंभ आयोजित हो रहा है। 13 फरवरी से शुरू होने वाले इस भव्य महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक किया जाएगा। देश विदेश के करोड़ो श्रद्धालु इस महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं , अभी और करोड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। प्रयागराज में आयोजित हो रहे इस महाकुंभ में श्रधालुओं के लिए बड़ी मुश्किलें भी खड़ी हो गई है।
महाकुंभ पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज में जाना विदेश यात्रा करने जैसे मुश्किल हो गया है। क्योकि वहां मौजूद होटल का किराया भी काफी बढ़ गया है।ऑटो चलाने वाले , टैक्सी चलाने वाले , यहां तक कि मेला परिसर में वोट चालक भी मुंह मांगी रकम मांग रहे हैं। जहां लोगों को 100 रूपये में काम हो जाता था। वहा उन्हें 1000 रूपये देने पड़ रहे है। आइये जानते है महाकुंभ में ओवररेटिंग के लिए कहा करें शिकायत दर्ज.....
महाकुंभ में ओवर रेटिंग के लिए यहां करें शकायत दर्ज
प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में प्रयागराज प्रशाशन की और से व्यवस्था के पूरे इंतजाम किये गए है। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही अलग - अलग समस्यों का निराकरण करने के लिए अलग - अलग टीमें गठित की है। अगर आपसे भी महाकुंभ में कोई ऑटो वाला , कोई बोट वाला या फिर कोई टैक्समी वाला दोगुना -तिगुना किराया मांगता है। तो आप इस बारें में इन टीमों से संपर्क कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको पूरी इनफार्मेशन मुहैया करवानी होगी, तभी ऐसे मामलों में जांच के बाद कार्यवाही को पाना मुमकिन नहीं है।
पुलिस में भी कर सकते है शिकायत
अगर आपसे बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा पैसे मांगे जा रहे हैं। तो आप तुरंत पुलिस भी जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। पुलिस कर्मी में उस बोट वाले या ऑटो या टैक्सी या जो भी वाहन संचालक है , उस पर उचित कार्यवाई करेगी। अगर आपके पास किराए के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है। अगर आपको लग रहा है कोई ज्यादा पैसे मांग रहा है तो बेहतर यही है की आप बिना टैक्सी या फिर बिना ऑटो के पैदल अपना रास्ता तय करें , क्योकि रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड से मेला क्षेत्र के लिए वाहन मिल पाना काफी मुश्किल हो जाता है , क्योकि श्र्धलुओ की संख्या ज्यादा है और वाहनों क भारी कमी है।
डुबकी लगाने के बाद उन्होंने गंगा पूजन और आरती भी की
डुबकी लगाने के बाद उन्होंने गंगा पूजन और आरती भी की। इससे पहले प्रधानमंत्री के प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत पूजा-अर्चना की। संगम में उतरने से पहले पीएम ने सबसे पहले आस्था के साथ जल को स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और फिर सूर्य को अर्घ्य दिया और तर्पण भी किया। संगम स्नान के बाद उन्होंने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी की। काले कुर्ते और भगवा पटके व हिमाचली टोपी पहने पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रों और श्लोकों के बीच संगम त्रिवेणी में अक्षत, नैवेद्य, पुष्प, फल और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद उन्होंने संगम स्थल पर तीनों पावन नदियों की आरती भी उतारी। वहां मौजूद तीर्थ पुरोहित ने उनका टीका लगाकर अभिनंदन किया।