Fraud: अगर हो रहीं है किसी परीक्षा में धांधली, तो तुरंत करें यहां शिकायत
Fraud: भारत में अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रतियोगी को टेस्ट देने होते है।कई जगह संस्थाओ में प्रवेश करने के लिए एंट्री एग्जाम होता है। फिर चाहे वो इंजीनियर के लिए एग्जाम हो या फिर मेडिकल के लिए बहुत से कॉलेज में एंट्री एग्जाम के बिना एडमिशन नहीं हो पायेगा।इन एग्जाम को क्लियर करने के बाद ही छात्रों को अच्छा कॉलेज मिल पाता है। लेकिन पिछले कुछ समय से ये देखा जा रहा है की कुछ परीक्षाओ में बहुत फ्रॉड की खबर आ रहीं है। वहीं अभी ताज़ा मामला सामने आया है जहा नीट की परीक्षा में धांधली की वजह से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है। आइए जाने आपके पास भी क्या है कानून ,कैसे कर सकते है फ्रॉड एग्जाम की शिकायत....
कोर्ट में भी की जा सकती है शिकायत
किसी भी कॉलेज में इंटर्न्स टेस्ट देते है तो उसके लिए आपको फीस भरनी होती है। ऐसे में उस परीक्षा में धांधली होती है तो छात्रों की फीस बेकार चली जाती है और उन्हें ये फीस बाद में वापस मिलती भी नहीं है। वहीं ऐसे मामले में छात्र कोर्ट में सीधा याचिका दायर भी कर सकता है।
ऐसे करें शिकायत
अगर कोई परीक्षा राज्यस्तरीय है आप इसकी शिकायत स्टेट लेवल पर कर सकते है। वहीं अधिकतर सभी जगहों पर मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर भी उपलब्ध होता है।जहा आप कॉल करके या फिर ईमेल द्वारा शिकायत करके दर्ज करवा सकते है। वहीं अगर आपकी कंप्लेंट सही साबित हुई तो इस पर राज्य सरकार कार्यवाही करेंगे।
नीट परीक्षा के धांधलो की वजह से हो रहीं है कोर्ट में सुनवाई
नीट की परीक्षा में चीटिंग /धांधली के आरोप लगे है। इस धांधली से लाखो छात्र प्रभावित हुए है। सुप्रीम कोर्ट में इस केस की याचिका दायर हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रहीं है। इस केस की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा में हुई धांधली को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से जवाब माँगा है।NTA भी अब इस मामले को लेकर रफ़्तार में हो गयी है।