Free LPG Cylinder: गणेश चतुर्थी पर दिया सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा, सुनते ही ख़ुशी से झूम उठेंगी गृहणी
Free LPG Cylinder: सरकार महिलाओं को हर त्यौहार पर कुछ न कुछ तोहफा देती ही रहती है।इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।महिलाओं के लिए केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार कोई न कोई योजना लेकर आती रहती है। सरकार समय समय पर आम जनता के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है।ये योजनाएं उसके लिए होती है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन बिताने पर मजबूर है। वही कुछ ऐसा ही गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले सरकार ने महिलाओ को गिफ्ट दिया है। आइए जानते है क्या मिला है महिलाओं को तोहफा और कौन सी महीअलाये ले सकती है इस योजना का लाभ ....
इन महिलाओं को मिलेगा सस्ता एलपीजी सिलिंडर (Free LPG Cylinder)
वही आपको बता दे, सरकार की और से हमेशा ही महिलाओं को त्योहारों पर कुछ न कुछ तोहफा दिया ही जाता है। दरअसल आप भी सस्ता एलपीजी सिलिंडर लेना चाहते है तो इसके आपको हरियाणे का निवासी होना अनिवार्य है। इस योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार ने की है। इसके तहत 46 लाख परिवारों को 500 रूपये में गैस सिलिंडर दिए जाने का ऐलान हुआ है।
इस तरह कर सकते है एलपीजी सिलिंडर लेने के लिए आवेदन (Free LPG Cylinder)
वही हरियाणा सरकार की और से खास गृहणी पोर्टल लांच किया गया है। इसके तहत उपभोगता घर बैठे ही गैस सिलिंडर बुक कर सकता है। इसके लिए उन्हें https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc की इस लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर पंजीकरण करना होगा। फिर इसके बाद उन्हें दिए गए फॉर्म को भरना होगा। इस फॉर्म के भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आप सस्ते LPG सिलिंडर लेने के पात्र बन जाएंगे।
अंत्योदय योजना में मिलता है बेहद सस्ता गैस सिलिंडर (Free LPG Cylinder)
वही आपको बता दे , सरकार की और चलाई जा रही अंत्योदय योजना के तहत भी सस्ता गैस सिलिंडर दिया जाता है। वही एक साल में परिवार को 12 गैस सिलिंडर दिए जाते है। जब भी किसी परिवार की और से सिलिंडर लिया जाता है। सरकार की और से इसकी पूरी राशि उनके खाते में मुहैया करवाई जाती है।यानी 12 सिलिंडर बिलकुल ही मुफ्त में दिए जाते है। ऐसे लोगो को मोबाइल को के द्वारा सारी जानकारी दी जाती है।