Free Tirth Yojana: दिल्ली के बुजुर्गो की हुई मौज, सरकार अब करा रही है मुफ्त में तीर्थ यात्रा, सिर्फ इन लोगो को मिलेगा लाभ
Free Tirth Yojana: भारत सरकार पाने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए योजना लाती है। भारत में रह रहे है हिन्दुओ को सपना होता है की अपनी जिंदगी में एक बार सभी भगवानो के दर्शन कर सके यानी तीर्थ यात्रा कर सके। जिनके पास पैसे की कोई तंगी नहीं होती वो तो आराम से तीर्थ यात्रा घूम सकते है लेकिन जिनके पास पैसो की तंगी हो उनका सिर्फ सपना ही रह जाता है। वो पैसो की वजह से तीर्थ यात्रा के लिए जा पाते है।
वहीं सरकार ने इसी को देखते हुए एक योजना की शुरुआत की है। जिसका नाम है मुख्यमंत्री तीर्थ योजना है। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी गरीब वर्ग जिसकी उम्र 60 साल या 60 से ऊपर है तो वो इस योजना का लाभ ले सकते है। आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है , इसके लिए कैसे करना है आवेदन और कैसे मिलेगा लाभ , आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ........
दिल्ली सरकार करवाती है मुफ्त फ्री तीर्थ यात्रा (Free Tirth Yojana)
फ्री तीर्थ योजना को कई सरकार चलाती है , जिसमे दिल्ली सरकार भी शामिल है। इस स्कीम के चलते सरकार वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ दर्शन मुफ्त में करवाती है। इस यात्रा के दौरान 21 साल या उससे अधिक उम्र के शख्स को बुजुर्गो के साथ देखभाल के लिए जाने के लिए छूट मिलती है। इस यात्रा के दौरान दिल्ली सरकार रमेश्रम, द्वारकाधीश,सोमनाथ नागेश्वर , जगन्नाथपूरी , बाबा महाकाल , शिरडी , तिरुपति बालाजी ,आयोध्या ,माता वैष्णो देवी ,पुष्कर ,फतेहपुर सिकरी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर ,करतारपुर साहिब ,मथुरा वृन्दावन और हरिद्वार के दर्शन अपने खर्च पर करवाती है।
इस तरह कर सकते है आवेदन (Free Tirth Yojana)
अगर आप दिल्ली के वरिष्ट नागरिक है और सरकार के खर्चे पर तीर्थ यात्रा करना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। योजना में आवेदन करने के लिए आपको edistrictdelhigovtnicin पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको मुख्यमंत्री तीर्थ योजना पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको लोग इन करना होगा। वहीं अगर आप नए यूजर है तो रजिस्टर पर क्लिक करके पहलें अपना रजिस्टेशन कराये। इसके बाद आधार कार्ड के जरिए अपना नामकंन भरे। फिर इसके बाद आपको आईडी पासपोर्ट आल्लोट किया जायेगा। जिससे आप पोर्टल पर लॉगिन कर इस योजना में आवेदन कर सकते है।
इन मुफ्त सुविधाओं का उठा सकेंगे लाभ (Free Tirth Yojana)
वहीं आपको बता दें , सरकार की और से इस योजना में आपको कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। जैसे आने - जाने का ट्रेन का खर्च , खाने की व्यवस्था ,रहने का खर्च। लेकिन अगर इसके अलावा कोई खर्चा करते है तो वो आपको अपनी जेब से चुकानी पड़ेगी। जैसे बाजार से खरीदारी करना। इसके आलावा सरकार आपको पेरामेडिकल स्टाफ और अटटेंट जैसी सुविधा भी मिलती है। फिलहाल अभी इस योजना के लिए आवेदन खुले है।