सस्ता हुआ गैस सिलिंडर, सरकार ने घटा दिए 300 रुपये तक दाम

LPG Cylinder: सरकार के इस ऐलान से सुबह सुबह आम जनता के चेहरों पर आई ख़ुशी।वहीं अगर आप भी महंगा एलपीजी सिलिंडर लेने से थक गए है तो ये खबर आपके लिए है बेहद ही शानदार।क्योकि सरकार ने अब ज्यादा शहरो में कंपोजिट गैस सिलिंडर को मंजूरी दे दी है।जिसके दाम आम सिलिंडर से पूरे 300 रुपये तक कम है।
यदि आपके घर का भी खर्च कम है तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।यहीं नहीं इस सिलिंडर की ढेर सारी विशेषताएं भी है। यह उठाने में हल्का भी होता है। इसके साथ ही पारदर्शी भी होता है।यानी गैस खत्म होने पर इसे हिलाकर देखने की जरूरत नहीं है। आपको पहले ही पता चल जाएगा की गैस खत्म हो गयी है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
अब ज्यादा शहरो में मिली अनुमति
10 किलोग्राम वाले कंपोजिट गैस सिलिंडर को अब देश के कई शहरों बेचने के लिए अनुमति मिल चुकी है।इसकी कीमत मार्किट में सिर्फ 500 रुपये है। यानी आम गैस सिलिंडर से पूरे 300 रुपये तक कम है।यदि आपके घर का खर्च भी कम है तो ये बेहतर विकल्प हो सकता है। यही नहीं इस सिलिंडर की ढेर सारी विशेषताएं भी है। यह उठाने में हल्का भी होता है। इसके साथ ही पारदर्शी भी है। यानी गैस खत्म होने पर इसे हिलाकर देखने की जरूरत नहीं है। आपको पहले ही पता चल जाएगा गैस खत्म हो गया है।
कम खर्च करने वालों के लिए है ये बेहतर विकल्प
वही आपको बता दे, लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए पेट्रलियम कंपनीज ने कंपोजिट गैस सिलिंडर को विकल्प के तोर पर पेश किया है। जिसकी कीमत आम घरेलु गैस सिलिंडर से पूरे 300 रुपये कम है। जी हां इंडेन कंपनी कंपोजिट गैस सिलिंडर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 549 रुपये मिल रहा है। वही आपको बता दें, ये नया प्रकार का गैस सिलिंडर है जिसे कम्पोजिट सिलिंडर का नाम दिया गया है। फिलहाल इंडेन यानी इंडियन आयल ये सिलिंडर उपलब्ध करा रही है। जानकारी के मुताबिक , इस सिलिंडर में 10 किलोग्राम ही एलपीजी गैस सिलिंडर आती है। इसके साथ ही गैस सिलिंडर की खासियत यह है की पारदर्शी होते है। साथ ही ये उठाने में भी हल्का होता है।
नहीं हुई कटौती
वहीं आपको बता दें , आम घरेलु गैस सिलिंडर के दाम अभी जस के तस है। हालांकि कमर्शियल सिलिंडर के दामों में जरूर नए साल पर 16 रुपये की कटौती की गयी है। 142 किलो के घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गए है। वहीं आपको बता दें, की कंपोजिट गैस सिलिंडर अभी पूरी तरह से मार्किट में नहीं आया है। कुछ स्थानों पर ही मिल रहा है।