Gas Cylinder: खुशखबरी, मात्र 615 रूपये में ले आए एलपीजी का ये छोटू सिलिंडर
Gas Cylinder: नई सरकार आने से महंगाई पर तो कोई असर नहीं हुआ।महंगाई पहले जैसी थी अभी भी वैसी ही है।बात करे पेट्रोल -डीजल या फिर घरेलु गैस की तो इनमे भी कोई कटौती नहीं हुई है। लेकिन हां 1 जून की बात करें तो LPG गैस में जरूर थोड़ी कटौती हुई थी। लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं क्योकि मार्किट में ऐसा सिलिंडर आया है जिसे आप सिर्फ मात्र 615 रूपये में ले सकते है। ये गैस उठाने में भी इतना हल्का है की आप इससे कही भी उठा कर ले जा सकते है। साथ ही जिसका परिवार छोटा है उसके लिए तो बहुत ही आरामदायक है।वहीं आम गैस की बात करें तो उसके रेट अभी भी उतने ही रेट में उपलब्ध है।आइये जानते है कम्पोज़िट गैस को कहा से खरीदें
गैस की कितनी है कीमत (Gas Cylinder)
वहीं बात करे कम्पोजिट गैस की तो ये गैस आम गैस में 14 किलो गैस आता है लेकिन कम्पोजिट गैस में सिर्फ 10 किलो ही गैस आता है। साथ ही इसका वजह भी बहुत कम होता है। इसको महिलाये आसानी से कही भी शिफ्ट कर सकती है। बात करें इसकी कीमत की तो कम्पोजिट गैस की कीमत आम गैस से पुरे 300 रूपये सस्ती होती है। वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ की बात करें तो वहा पर इस गैस की कीमत मात्र 615 रूपये है। आपको बता दे , वर्तमान में ये गैस सिर्फ इंडेन यानी इंडियन आयल ही ये गैस उपलब्ध करा रही है। इस गैस को कैर्री करना है बहुत ही आसान।
घरलू गैस की कीमत में कोई कटौती नहीं
आपको बता दे , 1 जून को सिर्फ कमर्शियल गैस की कीमतों में ही कटौती हुई थी। वही घरेलु गैस के दाम में कोई कमी नहीं हैं। कम्पोजिट गैस भी कही कही उपलब्ध है। ये भी हर शहर में नहीं उपलब्ध है। लेकिन इस बार के बजट में इसको हर शहर में रीलॉन्च किया जायेगा। 1 किलो वाले गैस की तरह ये भी कही भी हर जगह मिल जायेगा।ये सिलिंडर उन लोगो के बहुत फायदेमंद साबित होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हो उनको अब 14 किलो वाले गैस पर ज्यादा पैसा देने की जरूरत नहीं है वो इस छोटे गैस से ही काम चला लेंगे।