Advertisement

खुशखबरी, करोड़ों किसानों के खाते में जमा होंगे 2000 नहीं बल्कि 4000 हजार रुपये

PM Kisan Yojana: सरकारी सूत्रों का दावा है की जिन किसानो के खाते में 18 वी क़िस्त नहीं डाली गयी थी। यदि उन्हीने सभी नियमो को फॉलो कर लिया है तो उनके खाते में 2000 नहीं बल्कि 4000 रुपये क्रेडिट किये जायेगे।
खुशखबरी, करोड़ों किसानों के खाते में जमा होंगे 2000 नहीं बल्कि 4000 हजार रुपये
Photo by:  Google

PM Kisan Yojana: साल का अंतिम महीना चल रहा है। यानी नया साल 2025 आने में सिर्फ 20 दी शेष बचे है । किसानो के लिए नया साल ढेरो सौगात लेकर आने वाला है।  जनवरी में किसानो को दोहरी ख़ुशी मिलने वाली है।  सरकारी सूत्रों का दावा है की जिन किसानो के खाते में 18 वी क़िस्त नहीं डाली गयी थी। यदि उन्हीने सभी नियमो को फॉलो कर लिया है तो उनके खाते में 2000 नहीं बल्कि 4000 रुपये क्रेडिट किये जायेगे।  यानी ऐसे किसानो के खाते में सीधे 4000 रुपये भेजने की प्लानिंग सरकार की है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

एक साथ जमा हो सकते है 4000 रुपये 

जो किसान पात्र होने के बावजूद भी किसी तकनिकी खामी के कारण 18  वी क़िस्त से वंचित कर दिए है।  बताया जा रहा है की ऐसे किसानो को 18 वि क़िस्त के दौरान शामिल किया जाएगा।  सूत्रों का कहना ही की ऐसे किसानो की अलग से लिस्ट तैयार की जा रही है , ऐसे किसनओ के खाते में 2000 नहीं बल्कि 4000 रुपये की क़िस्त ट्रांसफर की जायेगी।हालांकि सरकार की और से ऐसी कोई आधारिक घोषणा नहीं की गयी है।  

इन तीन नियमो को फॉलो करना है जरुरी 

वही आपको बता दे, सरकार ने स्कीम में पनप रहें फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए तीन नियम लागू किये थे।  जिन्हे पूरा करना हर लाभार्थी के लिए अनिवार्य है। जिन किसानो ने अभी तक भी E -KYC नहीं करवाया है।  तुरंत करवा ले। इसके अलावा भूलक सत्यापन करना भी जरुरी है।  तीसरी अहम चीज अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना है जरुरी , इसके अलावा अपने द्वार किये गए रजिस्ट्रेशन को भी चेक कर ले।  कही कोई चीज गलत तो नहीं कर दिया है।  ताकि आपको योजना का लाभ मिलने में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत न हो।  

Advertisement

Related articles

Advertisement