Advertisement

खुशखबरी, किसान योजना की 19 वी क़िस्त का इंतजार खत्म, सरकार ने फाइनल डेट का किया ऐलान

PM Kisan Yojana: 18 वी क़िस्त में किसानों को 2 -2 हजार रूपये की राशि दी गयी थी।हालांकि कई किसान ऐसे भी है जो इस योजना के लाभ से वंचित है , उनके खाते में 18 वी क़िस्त का पैसा नहीं पंहुचा ऐसे में अगर आप भी लाभार्थी है और पीएम किसान योजना का फायदा उठाना चाहते है तो जल्द ही आवेदन कर लें वर्ना आपकी 19 वी क़िस्त अटक सकती है।
खुशखबरी, किसान योजना की 19 वी क़िस्त का इंतजार खत्म, सरकार ने फाइनल डेट का किया ऐलान
Photo by:  Google

PM Kisan Yojana: भारत सरकार देश के नागरिको के लिए तरह तरह की योजना लेकर आती है। भारत देश कृषि प्रधान देश है इसलिए सरकार किसानों के लिए कई प्रकार और लाभ वाली योजना लेकर आती रहती है। इन्हीं में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना के तहत किसानों को हर 3 महीने मे 2-2 हजार तक की राशि दी जाती है।इस योजना की अब तक 18 वी क़िस्त आ चुकी है , अब किसानों को 19 वी क़िस्त का इंतजार है।18 वी क़िस्त में किसानों को 2 -2  हजार रूपये की राशि दी गयी थी।हालांकि कई किसान ऐसे भी है जो इस योजना के लाभ से वंचित है , उनके खाते में 18 वी क़िस्त का पैसा नहीं पंहुचा ऐसे में अगर आप भी लाभार्थी है और पीएम किसान योजना का फायदा उठाना चाहते है तो जल्द ही आवेदन कर लें वर्ना आपकी 19 वी क़िस्त अटक सकती है। 

ऐसे कर सकते है योजना के लिए आवेदन 

अगर आप भी पात्र किसान है लेकिन आपने अगर पीएम किसान योजना में आवेदन नहीं किया तो आप आवेदन कर सकते है।  इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधारिक वेबसाइट pmkisan gov in पर जाना होगा।  यहां पर जाकर आपको कई सारे विकल्प भी मिलेंगे।  यहां आपको दिख रहे न्यू फॉर्म्स रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  फिर आपसे कई सारी जानकारी मांगी जाएगी और आपको ये भरनी होगी। इसके साथ ही आपको यहां पर दिया कॅप्टचा कॉर्ड भी भरना होगा।  इसके बाद आपको ओटीपी  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।  फिर आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे आपको यहां पर भर देना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आपके सम्बंधित दस्तावेज मांगे जायेगे , फिर आपको सम्बंधित दस्तावेज जैसे की आधार कॉर्ड जमीन के दस्तावेज को वहा से डाउनलोड करना होगा। 

इन डॉक्युमनेट्स की पड़ेगी जरूरत 

इसमें आवेदन करता के आधार कार्ड के आलावा बाकी दस्तावेज शामिल है।  इसके बाद आपको बाकि चीजे करके इसे सबमिट कर देना होगा।फिर आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।  इसके आलावा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए E - KYC बेहद जरुरी है।  अगर आपने E -KYC नहीं करवाया तो आपकी क़िस्त अटक सकती है।  वही जिन लोगों ने E -KYC नहीं कराई थी ,उन लोगों की 18 वी क़िस्त रोक दी गयी थी।  E - KYC के लिए अपने नजदीकी के सीएससी सेण्टर जाकर बैंक से या आधारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से करा सकते है।  वही आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना भी है बेहद जरुरी।ऐसे मे अगर आधार कार्ड को बैंक आकउंट से लिंक नहीं किया तो 19 वी क़िस्त भी अटक सकती है।  

इस दिन आ सकती है योजना किस क़िस्त 

केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त को फरवरी के महीने मे जारी कर सकती है।  वही आपको बता दे, सरकार ने इसको लेकर अपनी और से इसकी आधारिक घोषणा नहीं की है।  पीएम किसान सम्मान निधि योजना हर क़िस्त को 4 महीनो के अंतराल पर जारी किया जाता है।  18 वी क़िस्त को अक्टूबर महीने में जारी किया गया था।  इस वजह से अक्टूबर के चार महीने बाद अगले साल का फरवरी महीना आ रहा है।  उस समय किसान योजना की 19 वी क़िस्त को सरकार की और से ट्रांसफर किया जाएगा। 

Advertisement

Related articles

Advertisement