पीएम इंटर्नशिप स्कीम को सरकार ने किया कैंसिल, अब इस दिन से शुरू होगी योजना
PM Internship Yojana: 2 दिसंबर को देश में प्रधानमंत्री इंटरशिप स्कीम को लॉच की जानी थी। लेकिन किसी कारणवश के चलते योजना की लॉन्चिंग नहीं हुई। और अब इसे आगे को टाल दिया गया है।सरकार की और से मिली जानकारी के मुताबिक ,अब पीएम इंटरशिप स्कीम की लॉन्चिंगडेट को फिर से घोषित की जायेगी।बता दे, इस साल की बजट क्षेत्र में पीएम इन्टरनशिओ योजना को एलान किया था। यह स्कीम लाखो , करोड़ो फायदा देने वाली स्कीम है। जिसका एकमात्र यही मकसद है की ज्यादा से ज्यादा युवाओ को रोजगार मिल सके। आइये जानें है इस स्कीम के बारे में विस्तार से .....
इस वजह से नहीं हो पाई लॉचिंग
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम इंटरशिप स्कीम को लांच करनी थी।लेकिन ऐसा नहीं हुआ और स्किमिंग की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है।पायलट स्कीम को हासिल हुए रिव्यू के आने बाद सरकार ने यह फैसला लिया। बता दे , इस साल केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री सीतारमण ने एलान किया था। वही इस स्कीम के तहत 125 लाख भारतीय छात्रों को इंटर्नशिप के मौके दिए जायेगे।सरकार के 5 साल के इस कार्यकाल में कुल 1 करोड़ छात्रों को इंटरशिप देने का एलान किया है।
कब हो सकती है इस योजना में
सरकार की पीएम इंटरशिप स्कीम के तहत लाखो युवाओ को सीधा फायदा होगा उनको इंटरशिप के दौरान फिर स्टारपेड दिया जाएगा। इसके साथ ही इंटरशिप पुरे होने के बाद वो खुदी अच्छी जगह जोव दिलवाते है। वही बहुत से छात्रों में इंटर्नशिप की लॉन्चिंग कैंसिल होने के बाद बहुत बच्चे निराश हुए थे।हालाकि सरकार ने इस बता की जानकारी देते हुए कहा है जल्द ही इस स्कीम को लॉच कर दिया आजायेगा।
इन युवाओ को मिलेगा लाभ
पीएम इंटर्नशिप के तहत लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गयी है। इस स्कीम के तहत 21 से 24 साल के युवाओ को लाभ दिया जाएगा। स्कीम में लाभ के लिए मिनियम एजुकेशन 10th पास है। सरकार योजना में लाभ लेने वाले उम्मीदवारी 6000 रूपये के साथ तो वही 4500 रूपये टाइप एन्ड के तौर पर देगी। कंपनी की और से भी 500 रूपये अलग से हर महीने दिए जाएंगे।