सरकार ने पीएम किसान योजना के नियमों को किया चेंज, अब करना होगा ये काम
PM Kisan Yojana: देश के किसानों के लिए सरकार की और से कई तरह के कदम उठाएं जा रहे है।इन कदमों में कुछ सरकारी योजना भी चलायी जा रही है। जिनका बड़े स्तर पर कृषक फायदा उठा रहे है ऐसी ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।वही इस योजना के तहत किसानों के खाते में 6000 रूपये जमा किए जाते है। किसानों को आर्थिक मदद देने के मकसद से ये योजान चलायी जा रही है। खास बात ये है की हाल ही में सरकार ने इस योजना के जरिए किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रूपये जमा किए है। इसकी नई सूचि भी जारी कर दी गयी है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
पीएम किसान योजना की लिस्ट हुई जारी
वही आपको बता से , सरकार की और किसान भाइयो के खाते में 18 वी क़िस्त जमा की जा चुकी है। इस दौरान किन किसानों के खाते में कितनी रकम जमा हुई इसकी जानकारी भी समाने आ गयी है। दरअसल ,सरकार की और से कुल 9 करोड़ 58 लाख किसानों के खाते में कुल 20 हजार करोड़ रूपये जमा किए गए है।
जल्द ही जमा होगी 19 वी क़िस्त
इस योजना के तह सरकार अब कुल 3 लाख 46 हजार करोड़ रूपये किसानों के खाते में जमा कर चुकी है। इस योजना की कुल 18 किस्ते सरकार ने जारी कर दी है। जबकि 19 वी क़िस्त जल्द ही जमा कर दी जायेगी। बता दे , की इस योजना के तहत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष कुल 6000 रूपये जमा किए जाते है। ये रकम तीन अलग अलग किस्तों में 2000 रूपये के तौर पर जमा की जाती है।
E - KYC करवाना है जरुरी
पीएम किसान योजना का लाभ उन किसानों को मिलता है ,जिन्होंने E - KYC का प्रोसेस पूरा किया है।पीएम किसान योजन के नियम के अनुसार E - KYC अनिवार्य है। जो किसान E - KYC को प्रोसेस पूरा नहीं करता है उन्हें किसान योजना का फायदा नहीं मिलता है।