Advertisement

Government Compensation: क्या आतंकी हमले से मारे जाने वाले लोगो को मिलता है मुआवजा? जाने कैसे

Government Compensation: आतंकियों ने जम्मू कश्मीर जा रही बस पर हमला कर कई श्रद्धालु को मौत के घाट उतार दिया। उस हमले में करीब 9 लोगो की जान और 40 लोगो की जख्मी होने पुष्टि हुई है।
Government Compensation: क्या आतंकी हमले से मारे जाने वाले लोगो को मिलता है मुआवजा? जाने कैसे
Photo by:  Pexels

Government Compensation: अभी भारत में T20 वर्ल्ड कप का खुमार चल रहा है।9 जून को भारत और पाकिस्तान का रोमाचंक मैच बिता ही था जिसमे इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन कर के जीत भी हासिल की। जीत को लेकर सभी के चेहरों पर ख़ुशी थी वही मैच के बाद जम्मू कश्मीर में आंतकियो के हमले से पूरा भारत गमगीन हो गया है। आतंकियों ने जम्मू कश्मीर जा रही बस पर हमला कर कई श्रद्धालु को मौत के घाट उतार दिया। उस हमले में करीब 9  लोगो की जान और 40 लोगो की जख्मी होने पुष्टि हुई है।वही आज भी जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला हुआ है ये आतंकी हमल रुकने का नाम नहीं ले रहे है।  लेकिन क्या आपको पता है इस आंतकी हमले से मरने वाले लोगो को सरकार की तरफ से मुआवजा मिलता है। आइये जाने किनको मिलता है मुआवजा........

क्या है मुआवजे के लिए प्रवधान

आतंकी हमले में अगर किसी की मौत हो जाती है तो भारत सरकार के ग्रह मंत्रालय की और से ऐसे में मुआवजा देने का प्राविधान है।1 अप्रैल 2008  के बाद से ग्रह मंत्रालय ने आंतकी हमले से मरने वाले आम नागरिको को एक निश्चित राशि देने का प्रावधान किया है । इस मुआवजे की राशि 2008 में 3  लाख रूपये थी लेकिन अब इसकी राशि बढ़ा दी गयी है। 

आतंकी हमले में मौत होने से 10 लाख का मिलता है  मुआवजा 

जम्मू कश्मीर में आंतकी हमले में 9 लोगो की मौत हुई है। मृतक के परिजनों को जम्मू कश्मीर के उपराजयपाल की तरफ से 10  लाख रूपये देने का ऐलान किया है तो वही घायलों को 50 हजार रूपये देने का ऐलान किया है।9  जून को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु की भरी बस कटरा जा रही थी तभी अचानक से आतंकवादियों ने बस पर हमला कर दिया। हमले में बस ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस खाई में जा गिरी।    

आतंकी के हमले में राज्य सरकार भी देती है मुआवजा 

आंतकी हमले में मारे जाने वाले नागरिको के लिए मुआवजे का अलग अलग राज्यों की सरकार में मुआवजे को लेकर अलग प्रावधान है। जैसे अगर किसी शहर में आतंकी हमला होता है तो उसमे केंद्र सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाता है। हमले में दूसरे राज्य के नागरिक भी प्रभावित होते है तो उनको उस राज्य से मुआवजा मिलता है।

Advertisement

Related articles

Advertisement